#हरदोई:- पाली - 16सौ मीटर दौड़ में प्रदीप रहे अब्वल#
#हरदोई:- पाली - 16सौ मीटर दौड़ में प्रदीप रहे अब्वल#
#हरदोई : पाली - पाली के अनंगपुर में 1600मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदीप कुमार कुशवाहा ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया।आयोजक नवदीप चौहान ने 21सौ रुपये व मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया, आदर्श डिफेंस अकैडमी के संचालक सौरभ पाल ने बताया कि दौड़ में लगभग 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें उनकी एकेडमी के प्रदीप कुमार ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया,एकेडमी के संचालक श्री पाल ने उसे बधाई दी, माल्यार्पण किया, मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments