#हरदोई:- बिलग्राम - प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को समझाया गया नमामि गंगे परियोजना का महत्व#
#हरदोई:- बिलग्राम - प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को समझाया गया नमामि गंगे परियोजना का महत्व#
#गंगा दूतों के दूसरे चरण प्रशिक्षण का हुआ समापन#
#हरदोई : बिलग्राम - नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत ग्राम स्तरीय गंगा दूतों के प्रशिक्षण के दूसरे चरण का समापन गुरुवार को बिलग्राम ब्लॉक के कटरी परसोला पंचायत भवन में हुआ । प्रशिक्षण में ब्लॉक के कटरी परसोला, कटरी बिछुइया,तथा कटरी छिबरामऊ से गंगा दूत उपस्थित रहे । साथ ही सभी युवाओं का उत्साहवर्धन करने हेतु जिला पंचायत सदस्य, केशव पाल एवं वरिष्ठ समाज सेवी नीरज सिंह एवं गंगा गांवों के ग्राम प्रधान विनोद राजपूत ,ग्राम प्रधान शिव मोहन राठौर भी उपस्थित रहे#
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने नमामि गंगे परियोजना का महत्व प्रशिक्षुओं को समझाया एवं प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी आदि करने के बारे में विस्तार से समझाया गया |स्पीरअहैड पंकज कुमार त्रिवेदी और भवानी प्रसाद शर्मा ने उपस्थित गंगदूतो को नमामि गंगे परियोजना में अपना योगदान देने के विभन्न तरीक़े बताए ।प्रशिक्षण में स्पीअरहैड सुधांशु कश्यप, प्रियांशु अवस्थी, और कैलाश चंद, जीतेन्द्र कुमार ने प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक करके गंगदूतो को प्रशिक्षित किया । अंत में सभी प्रशिक्षुओं को नमामि गंगे कैप और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments