Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला - टीचर ने पीवीसी प्लास्टिक पाइप से की पिटाई#


#हरदोई:- सण्डीला - टीचर ने पीवीसी प्लास्टिक पाइप से की पिटाई#


#हरदोई:- सण्डीला - टीचर ने पीवीसी प्लास्टिक पाइप से की पिटाई#

#हरदोई : सण्डीला - एक शिक्षक ने कक्षा 5 के 2 छात्र के हाथों को पीवीसी पाइप से जमकर पीटा टीचर ने दोनों हाथों को 18 बार पाइप से मारा पिटाई के बाद काफी देर तक दोनों छात्र क्लास में बैठे कांपते रहे एक छात्र के मन में पिटाई का डर इस कदर बैठ गया है कि वह अब स्कूल ना आने की बात कहता नजर आ रहा है छात्रों का कसूर सिर्फ क्लास में टीचर ना होने पर बिना पूछे क्लास से बाहर निकल गए थे।घटना हरदोई क्षेत्र के शहीद उद्यान स्थित ऊंचा थोक प्राथमिक विद्यालय की है इस विद्यालय के भवन में प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर की कक्षाओं का संचालन कराया जा रहा है सुबह 11:20 पर प्राथमिक विद्यालय में पांचवी की कक्षा में कोई शिक्षक ना होने से इसमें पढ़ने वाले छात्र शिवम और अमन क्लास से बाहर निकल गए।बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक संतोष ने दोनों को बाहर टहलते देखा गुस्साए गुरुजी ने बच्चों को अपने कक्षा में खींच कर ले गए बाहर टहलने की सजा देते हुए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा फिर वह मानवता को भी भूल गए उन्होंने छात्रों को पीवीसी प्लास्टिक पाइप से जमकर पीटा एक छात्र शिवम के दोनों हाथों पर 18 बार पाइप से मारा बच्चा पिटाई से सहमा हुआ है।आइ ए प्रभावती ने कहा जांच कराई जाएगी यदि शिक्षक ने छात्र को इस तरह पीटा है तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments