#हरदोई:- भरखनी- ब्लॉक सभागार भरखनी में लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- भरखनी- ब्लॉक सभागार भरखनी में लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- भरखनी- सोमवार को भाजपा की ओर से लाभार्थी सम्मेलन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं गईं। भरखनी ब्लाक सभागार में भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि केंद्र सरकार की आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि के साथ ही मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना से विकास का कार्य लाभान्वित हुआ है। भाजपा विधायक ने कहा कि#
#मतदान के समय कमल वाला बटन दबाने से किसानों को सम्मान निधि मिलने लगी। इसके अलावा 80 करोड़ गरीबों को राशन, शौचालय, आवास , उज्ज्वला कनेक्शन, पांच लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगीं। इतना ही नहीं अनुच्छेद 370 गायब हो गया। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है।उन्होंने कहा कि मोदी जैसे प्रधानमंत्री और योगी जैसे मुख्यमंत्री ,जयप्रकाश जी जैसे सांसद का मिलना सौभाग्य की बात है। अगर भाजपा को वोट देंगे तो विकास सभी का होगा, और बिना भेदभाव होगा। भाजपा विधायक ने कहा सवायजपुर विधानसभा के लाभार्थियों के सम्मेलन में भीषण गर्मी में लाभार्थियों का जनसैलाब महिला लाभार्थियों की इतनी संख्या इस बात का सबूत है आम आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है#
#मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। सासंद जयप्रकाश रावत ने कहा कि मोदी सरकार में बीते नौ वर्षो में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ। श्रमिकों का निरंतर सम्मान हो रहा है। कोरोना काल मे हमारे देश के अन्नदाता किसानों ने सबसे ज्यादा उत्पादन करने का कार्य किया, मोदी ने अनेक देशों को जो वैक्सीन भेजी उनके राष्ट्रअध्यक्षों ने प्रधानमंत्री मोदी को हनुमान की संज्ञा देकर देश का सम्मान बढ़ाया। आपके मत की शक्ति से यह चहुंमुखी विकास हो रहा है।अंत में ब्लाक परिसर में बने अमर जवान शहीद स्मारक एवं अपनी बाटिका का अनावरण सासंद और भाजपा विधायक ने किया#
#कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी ने किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेन्द्र प्रताप सिंह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान, धीरू ,विजय बहादुर सिंह मंडल महामंत्री युवा मोर्चा ,रोहित सिंह युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष, सूरज मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, आकाश सिंह मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, लक्ष्मी राजपूत, लालू सिंह, मनोज सिंह, अवनीश त्रिवेदी ब्लॉक भरखनी के सभी ग्राम प्रधान पत्रकार साथी के साथ-साथ हजारों की संख्या में लाभार्थी महिला-पुरुष मौजूद रहे#
No comments