#हरदोई:- हरपालपुर- अवैध खनन में ट्रैक्टर व रेपर मशीन सीज#
#हरदोई:- हरपालपुर- अवैध खनन में ट्रैक्टर व रेपर मशीन सीज#
#हरदोई: हरपालपुर- थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खनन निरीक्षक ने खनन विभाग की टीम व पुलिस के साथ अवैध खनन कर रही एक रेपर मशीन व एक ट्रैक्टर कब्जे में लेकर सीज कर दिया#
#सोमवार की रात थाना क्षेत्र के महितापुर गांव में एक खेत में खनन माफिया द्वारा ट्रैक्टर में लगी रेपर मशीन द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। आए दिन मिट्टी खनन से परेशान ग्रामीणों ने रात में ही खनन निरीक्षक को सूचना दे दी। जिस पर खनन निरीक्षक क्षेत्र में पहुंचे तो खनन माफियों में हड़कंप मच गया। खनन निरीक्षक ने महितापुर गांव से मिट्टी खोदने वाली रेपर मशीन व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर कोतवाली में खड़ा करा दिया#
No comments