घर में ईंट से हमला करने का वीडियो वायरल, गेट रखने को लेकर हुआ विवाद
घर में ईंट से हमला करने का वीडियो वायरल, गेट रखने को लेकर हुआ विवाद, दोनों पक्षों पर कार्रवाई में जुटी पुलिस
हरदोई। खोज जारी है[ जिला संवाददाता पीयूष मिश्रा रौनक ] शहर कोतवाली इलाके में एक घर पर ईंट चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चार महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग ईंट चलाते दिख रहे है। शहर में इस तरह की दबंगई का वायरल वीडियो चर्चा में है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले के जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के सराय थोक पश्चिमी में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुलदीप गुप्ता,कुलदीपक गुप्ता व मोनू गुप्ता पक्ष के लोग अवधेश यादव के घर पर ईंट चलाते हुए दिख रहे है। गेट रखने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने की बात सामने आ रही है। इस दौरान कुलदीप गुप्ता पक्ष की महिलाएं भी ईंट लेकर हमला बोलने का प्रयास करती है। फिर कुछ देखकर साथ खड़ी चार महिलाएं ईंट नीचे फेंक देती है लेकिन पुरुष हमलावर रहते है। इस तरह की गुंडई का वीडियो वायरल होने पर लोगों में तमाम तरह की चर्चा आम है। घर में ईंट फेंककर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में करीब एक दर्जन लोग हमलावर दिख रहे है लेकिन घर में तीन लोगों ने ईंट से हमला किया है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली के सराय थोक पश्चिमी में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जमीन पर निर्माण और दरवाज़ा रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्षों से 151का चालान किया गया और अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।
No comments