Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- वारन्टी गिरफ्तार भेजा गया जेल#


#हरदोई:- हरपालपुर- वारन्टी गिरफ्तार भेजा गया जेल#

#हरदोई: हरपालपुर- थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।थाना क्षेत्र के चौंसार गांव निवासी संतोष यादव पुत्र लज्जाराम का वारंट जारी होने पर थाना पुलिस ने मगलवार को उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अरवल के थाना अध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया कि आरोपी मुकदमे में वांछित चल रहा था न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई#

No comments