#हरदोई:- सवायजपुर- रोटावेटर मैं फस कर किसान की हुई दर्दनाक मौत#
#हरदोई:- सवायजपुर- रोटावेटर मैं फस कर किसान की हुई दर्दनाक मौत#
#हरदोई: सवायजपुर- के ग्राम सिमरिया निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति की सवायजपुर पर सलोनी रोड पर जैतापुर के पास खेत में चल रहे रोटावेटर से कटकर हुई दर्दनाक मौत मृत व्यक्ति का नाम मुल्लू बताया जा रहा है मृत व्यक्ति फर्रुखाबाद निवासी था जो कि कुछ वर्ष पूर्व से सवायजपुर में रह रहा था और लगभग 6 महा से वह सिमरिया में रहने लगा था।मृत व्यक्ति एक हाथ से अपाहिज और कंजड जाती का बताया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वह ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था और हाथ से अपाहिज होने के कारण वह ट्रैक्टर पर चढ नहीं सका और फिसल गया ट्रैक्टर चालक ने जब तक ट्रैक्टर को कंट्रोल किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और व्यक्ति की कटकर बुरी हालत हो चुकी थी मौके पर पहुंचे सवायजपुर कोतवाली कोतवाल सुनील सिंह ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और विधिक कार्यवाही शुरू की#
No comments