#हरदोई:- हरपालपुर- रिटायर्ड सैनिकों की समस्या के समाधान के लिए लगा कैंप#
#हरदोई:- हरपालपुर- रिटायर्ड सैनिकों की समस्या के समाधान के लिए लगा कैंप#
#हरदोई: हरपालपुर- सेना की कुमाऊं रेजीमेंट के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को हरपालपुर कस्बे में कैंप लगाया। इस कैंप में रिटायर्ड सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं को सुना गया और समाधान के लिए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया गया#
#हरपालपुर: कस्बे के सेना के भूतपूर्व लेफ्टिनेंट राजेश्वर सिंह के आवास पर आयोजित कैंप में कुमाऊं रेजीमेंट के अधिकारियो के सामने सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों ने अपनी समस्याएं बताईं। इस अवसर पर नायब सूबेदार जोधा सिंह ने बताया कि कुमाऊं रेजिमेंट की तरफ से अपने भूतपूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर यह कैंप लगाया गया है। जिसमें हरपालपुर क्षेत्र के सैनिकों व उनके परिजनों ने अपनी अलग-अलग समस्याएं रखी। उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए उच्च अधिकारियों के संज्ञान लाया जायेगा। कैंप में कुल 46 भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने अपनी पेंशन व अन्य समस्याओं को लेकर शिकायते दर्ज कराई#
#इस मौके पर कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार क्लर्क हीरा सिंह,हवलदार नर्सिंग विक्रम सिंह,नायक धर्मेंद्र सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक गोरखनाथ,रुकुमलाल,विश्वनाथ,शकील,राजेंद्र यादव मौजूद रहे#
No comments