Breaking News

#हरदोई:- एकता ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर बढ़ाया मान#


#हरदोई:- एकता ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर बढ़ाया मान#

#हरदोई: शहर के श्री वेणी माधव बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा एकता त्रिवेदी ने इंटरमीडिएट में 80.20प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज का व अपने माता-पिता का मान बढ़ाया। उन्होंने 500 में 401 अंक हासिल किए। सामान्य हिन्दी में 83प्रतिशत, अंग्रेजी में 85प्रतिशत, फिजिक्स में 66प्रतिशत, कैमेस्ट्री में 79प्रतिशत और बायोलोजी में 88प्रतिशत अंक हासिल किए। एकता के बाबा एडवोकेट संतोष कुमार त्रिवेदी ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं#

No comments