#हरदोई:- कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा जनता का स्नेह/ शाही#
#हरदोई:- कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा जनता का स्नेह/ शाही#
#हरदोई: की जनता ने मोदी जी को आशीर्वाद दे दिया है/ सांसद#
#हरदोई: सवायजपुर- रविवार को सवायज़पुर विधानसभा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन ज़िला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ बूथ सम्मेलन के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे।सदर सांसद एवं प्रत्याशी जयप्रकाश सवायजपुर विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मेलन में कर्मठ कार्यकर्ताओं का जोश-उमंग एवं देवतुल्य नागरिकों से मिल रहे अपार स्नेहाशीष से स्पष्ट है कि हरदोई की देवतुल्य जनता 'मोदी जी की गारंटी' पर अटूट विश्वास प्रकट करते हुए हर बूथ पर विजय का नया कीर्तिमान रचने हेतु तैयार है।इस चुनाव में आप का एक-एक वोट, भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है।सांसद जय प्रकाश ने कहा कि हरदोई की जनता ने मोदी जी को आशीर्वाद दे दिया है#
#इस अवसर पर प्रीतेश दीक्षित, के पी सिंह,मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा,शिवम तिवारी,जैनेंद्र सिंह,सभी मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सदस्य जिला पंचायत, प्रदीप पाठक, जितेंद्र सिंह, अमित वर्मा आदि समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे#
No comments