Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- भजन संध्या से भक्ति मय हुआ माहौल लगे जयकारे#


#हरदोई:- पिहानी- भजन संध्या से भक्ति मय हुआ माहौल लगे जयकारे#

#हरदोई: पिहानी- नगर के पावर हाउस मैदान पर माता रानी के जागरण में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।कोतवाल पिहानी धर्मदास सिद्धार्थ ने अपने भजनों से माता के भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया भक्तों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ के भजनों का स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर पिहानी विद्युत विभाग के जेई अजय पाल शर्मा की भक्तिमय प्रस्तुति को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। और गगन भेदी जयकारों के साथ जय अजय पाल शर्मा के गीतों का स्वागत किया झांकी की प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। झूमने लगे भक्ति में माहौल देखते ही बन रहा था। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सेठ अरुण गुप्ता ने श्री राम नाम का पटका पहनकर कोतवाल धर्मराज सिद्धार्थ का स्वागत किया। बरेली से चलकर आए सहायक एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा शनिवार शाम को पावर हाउस पिहानी में माता रानी का भजन संध्या अर्धरात्रि जागरण हुआ।,ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई,दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शुक्ला राजन,पत्रकार अनीश शुक्ला भूरे,नवनीत बाजपेई,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह व समाजसेवी अभिषेक शुक्ला अनुज,तुषार बाजपेई,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सेठ अरुण गुप्ता,मनीष शर्मा,अरुण अग्निहोत्री,आशीष कटियार,नीरज त्रिवेदी, विवेक मिश्रा,फूल सिंह यादव,सुमित पटेल, अनुज,योगेश,शेर सिंह शेरू,भैयालाल,सहित माता के भक्त उपस्थित रहे।ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने ज्योत को स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। जागरण का शुभारंभ श्रीगणेश की वंदना से हुआ।देवा श्री गणेशा,ऊंचा तेरा है भवन,मेरी मां का मुखड़ा बड़ा प्यारा है,राधा बन के देखो मेरे सांवरिया, चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भक्ति संध्या में ग्रामीण व नगर के सैकड़ो माता रानी के भक्तों ने हाजिरी लगाई#

No comments