आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने की शिकायत शाहाबाद/हरदोई तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला लोथू में आवारा और घुमंतू पशुओं से आम जनता कराह रही है।उसके बाबजूद स्थानीय प्रशासन गौवंशों को संरक्षित करने का दम्भ भर रहा है।ग्रामीणों ने स्थानीय प्रसासन को कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया गया लेकिन प्रसासन के कानों पर जूं तक नही रेंगा।जिसके कारण गाँवों में घूम रहे मवेशियों से आम जनता बेहाल है।मामला क्षेत्र के नगला लौथू का है जहाँ आये दिन आवारा जानवरों की धमा चौकड़ी किसानों के लिये नासूर के समान है।ग्राम वासियों ने शिकायती पत्र देकर गांव में घूम रहे मवेशियों को पकड़कर गौशालाओं में ले जाने का प्रसासन से अनुरोध किया था।उसके बाबजूद गाँव में आवारा पशुओं को नही पकड़वाया जा सका।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार आवारा पशुओं के अचानक सड़क पर आ जाने के कारण कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है।दर्जनों की तादात में आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं।जिससे किसान वर्ग काफी आहत है।
&आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने की शिकायत#
शाहाबाद/हरदोईवेगातहसील क्षेत्र के ग्राम नगला लोथू में आवारा और घुमंतू पशुओं से आम जनता कराह रही है।उसके बाबजूद स्थानीय प्रशासन गौवंशों को संरक्षित करने का दम्भ भर रहा है।ग्रामीणों ने स्थानीय प्रसासन को कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया गया लेकिन प्रसासन के कानों पर जूं तक नही रेंगा।जिसके कारण गाँवों में घूम रहे मवेशियों से आम जनता बेहाल है।मामला क्षेत्र के नगला लौथू का है जहाँ आये दिन आवारा जानवरों की धमा चौकड़ी किसानों के लिये नासूर के समान है।ग्राम वासियों ने शिकायती पत्र देकर गांव में घूम रहे मवेशियों को पकड़कर गौशालाओं में ले जाने का प्रसासन से अनुरोध किया था।उसके बाबजूद गाँव में आवारा पशुओं को नही पकड़वाया जा सका।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार आवारा पशुओं के अचानक सड़क पर आ जाने के कारण कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है।दर्जनों की तादात में आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं।जिससे किसान वर्ग काफी आहत है#
No comments