#हरदोई:- सुरसा- मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए छात्र छात्राएं, ओजस्व मिश्रा ने हासिल की 13वीं रैंक#
#हरदोई:- सुरसा- मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए छात्र छात्राएं, ओजस्व मिश्रा ने हासिल की 13वीं रैंक#
#हरदोई: सुरसा- ब्लूम कैप व अरिहंत प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाए जाने को लेकर मलिहामऊ के स्वामी रामकृष्ण परमहंस बालिका इंटर कालेज में हुई परीक्षा में सफल हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।जिसमें संस्था की ओर से छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए#
#ब्लूम स्कूल ओलंपियाड व अरिहंत प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में सत्र 2024-25देश के 25, राज्यों के 750प्लस विद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए 13 अप्रैल को हुई परीक्षा में प्रतिभाग किया था।जिसमें होनहार छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।जिसके परिपेक्ष्य में बुधवार को मलिहामऊ इंटर कालेज में विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नरारशयण मिश्र ने होनहार बच्चों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।परीक्षा के परिणाम में स्वामी रामकृष्ण परमहंस बालिका इंटर कालेज की छात्रा नवी गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर 31रैंक ,वहीं उपवन कुमार ने 29वीं अनिकेत राठौर ने 28रैंक पायल ने 44अमन पांडे ने 70वीं रैंक हासिल की।इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं#
#ओजस्व मिश्रा ने हासिल की 13वीं रैंक#
#नेवलिया मजरा ओदरा के होनहार छात्र ओजस्व मिश्रा ने सातवीं कक्षा में पढ़ते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करवाए जाने को लेकर करवाई गई परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया।जिसमें उन्होंने 13रैंक हासिल की। और माता-पिता परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया#
#ओजस्व मिश्रा ने बताया की वह बड़े होकर आइएएस बनकर समाज और देश की सेवा करना चाहते हैं#
No comments