1 साल में 12 लाख भारतीयों की मौत, चपेट में NCR के करोड़ों लोग; AIIMS ने उठाया बड़ा कदम
नई दिल्ली, जेएनएन। कैंसर, अस्थमा व कई तरह की जन्मजात बीमारियां बढ़ रही हैं, जिसका कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि एक कारण वायु प्रदूषण व दूषित जल का इस्तेमाल बताया जाता रहा है। इसके मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (all india institute of medical sciences) ने देश में पहली बार क्लीनिकल इकोटॉक्सिकोलॉजी (Clinical Toxicology) लैब शुरू की है। पांच अगस्त से इस लैब में मरीजों की जांच शुरू हो चुकी है। संस्थान का दावा है कि इस तरह की सुविधा अब तक देश के किसी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इस लैब में प्रदूषण से होने वाली बीमारियों पर शोध किया जाएगा।
No comments