Breaking News

  

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान




बदायूँ। देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार लगातार निशाने पर है । दरअसल पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते अब कांग्रेसजनों ने भी सरकार को घेरने में जुट गए हैं । इसी के मद्देनजर सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद के संयुक्त नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चला कर विरोध मांगपत्र पर हस्ताक्षर कराए । कांग्रेसजनों ने लालपुल स्थित दास पेट्रोल पंप पर वाहन में तेल डलवाने आए लोगों से बढ़ते दामों पर प्रतिक्रिया लेकर उनके हस्ताक्षर कराए । इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री ओमकार सिंह ने कहा कि जिस तरह पिछले कई दिनों से पेट्रोल -डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। उससे आम जनता बहुत ही परेशान हो चुकी है यदि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल को भी अन्य वस्तुओं की तरह जीएसटी के दायरे में ले आती तो आज इनके दाम आधे हो गए होते । हम इसलिए 
वहीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अच्छे दिन का वादा किया था। लेकिन आज लोगों को मंहगाई की मार से जूझना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस थी तो तब भी डीजल -पेट्रोल के दामों में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन आज हर कोई बढ़ते दामों से परेशान है । बता दें कि 16 जून को केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में तेल के दामों में रोजाना बदलाव की नीति को लागू किया गया है । जिसके शुरुआती दो हफ्ते में तो पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली थी । लेकिन उसके बाद से अब तक दामों में लगातार बढ़ोतरी रही है हो इस अवसर पर संचालन विचार विभाग अध्यक्ष रफत अली खान सूरी ने किया एवम छात्र कांग्रेस नेता अरबाज रज़ी, अब्दुल कादिर ने भी अपने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बब्बू चौधरी, लाल मियाँ चौधरी, पंकज सिंह, मोहम्मद यसव, मोहम्मद फ़ज़ल, श्याम सिंह, दिनेश गौड़ आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

No comments