जिसकी जितनी भागीदारी उसको मिले उतनी हिस्सेदारी
जिसकी जितनी भागीदारी उसको मिले उतनी हिस्सेदारी
फर्रूखाबाद--महरानी अबतीबाई जयंती समारोह में भाग लेने आये उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने समाज के उत्थान कैसे हो इस बात पर बोलते हुए कहा की हमारे समाज की हर जगह उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए जितना हमारी भागीदारी है ! उन्होने जिले की लोधी समाज के योगदान की जमकर तारीफ की तथा मौजूदा सांसद मुकेश राजपूत का प्रोग्राम मे न आने पर दुख भी जताया ! इससे पहले उनका जिले की सीमा पर युवा लोधी समाज की कार्य समिति ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया ! इस दौरान भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह, उर्मिला राजपूत, भूदेव राजपूत, दिनेश वर्मा, शैलेन्द्र राजपूत, सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे !
कर बढ़ाये जाने के संबंध में वित्त मंत्री को सम्बोधित व्यपार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद --नगर व्यपार मंडल के पदाधिकारीओ ने आज वित्त मंत्री को सम्बोधित एक जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने कहा है की साल में एक करोड़ से अधिक लेनदेन पर सरकार ने जो 2% का अतिरिक्त कर अदा करने का आदेश जारी किया है वह हम सभी व्यपारियों का नाजायज शोषण करने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है सरकार इस पर विचार कर तुरंत हटाने का प्रावधान करे जिससे हम लोगों को राहत मिल सके ! इस मौके पर इखलाख खां, जोली राजपूत, ओमप्रकाश गुप्ता, राकेश सक्सेना, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे !
एसपी के सामने पत्रकार वार्ता में अभियुक्त ने खोली पुलिस की पोल
फर्रुखाबाद--शराब के जखीरे के साथ पकड़े गए आरोपी को पत्रकारों के समक्ष पुलिस को अपने कारनामे का बखान करना था...लेकिन आरोपी ने पुलिस को ही नंगा कर दिया। कप्तान और मीडिया के सामने अभियुक्त ने आरोप जड़ डाला साहब! बड़ी मछली को तो पैसे लेकर छोड़ दिया ओर मुझे उनकी जगह फाँस दिया है।
सोमवार को पुलिन अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार मिश्र ने पत्रकार वार्ता बुलायी थी। इसमें शराब के जखीरे के साथ पकड़े गए अभियुक्त को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए पुलिस को अपने गुडवर्क का बखान करना था। प्रेस वार्ता के दौरान आरोपी ने पुलिस की पोल खोल दी। आरोपी ने बताया कि जिस व्यक्ति का माल है उससे मोटी रकम लेकर छोड़ दिया और पुलिस ने सारा माल उस पर लगा दिया। अभियुक्त का कहना था पुलिस की कहानी बिल्कुल झूठी है। उसे घर से बुलाकर थाने लाया गया है। उसने बताया कि पूर्व एसपी से उसने शिकायत भी की थी कि पुलिस उसे परेशान करती है। बावजूद इसके उसकी बात नहीं सुनी गयी। आरोपी के मुँह से निकले शब्द बाणों ने पुलिस के छक्के छुड़ा दिए। आनन-फानन में एसपी ने अभियुक्त को मीडिया के सामने से हटाया।
फर्रूखाबादः- से सुनील शुक्ला:- की:- रिपोर्ट
No comments