Breaking News

सहारनपुर के मारे गए पत्रकार की माँ का कहना है। कि समय रहते पुलिस संकरी होती ती नहीं होती यह घटना।

सहारनपुर:- मे मारे गए पत्रकार की मा की है जो किस तरह से पुलिस के लापरवाही को चीख चीख कर बता रही है कि अगर पुलिस सही टाईम पर सक्रिय हो जाती तो दो जाने नही जाती और अगर अस्पताल मे भगवान् कहे जाने वाले ङाक्टर बिना समय गंवाये इलाज किया होता तो फिर भी जान बच सकती थी योगी जी जरा ध्यान दे कि यू पी की पुलिस किस तरह से काम कर रही है और कैसे पुलिस खुद यू पी मे पत्रकारो को मिटाने का बीङा उठा रखा है ये पुलिस के लिए नयी बात नही है यैसे मामले प्रदेश मे बहुत देखने को मिल रहे है कही तो पुलिस माफियाऔ के साथ मिलकर पत्रकारो पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर रही है तो फिर कही पर माफियाऔ के साथ मिलकर पत्रकारो पर अगर कोई हमला होता है तो टाईम पर पुलिस मदत के लिए नही पहुची वह रे कानून।
=============
डीपी सिंह चौहान।(एड0)
चीफ एडीटर (व) सम्पादक 
मो09453557242/07398518888
की रिपोर्ट: सहारनपुर

No comments