Mumbai Airport पर सही ढंग से नहीं उतर पाई फ्लाइट, SpiceJet के दो पायलट एक साल के लिए सस्पेंड
नई दिल्ली, (पीटीआइ)। विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को स्पाइसजेट के दो पायलटों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया। उन्हें विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सही ढंग से नहीं उतारने पर निलंबित किया गया है। दरअसल, दो जुलाई को कोयंबटूर से मुंबई की उड़ान पर निकला बी737 विमान मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय निर्धारित बिंदु के मुकाबले रनवे पर काफी आगे जमीन को छु गया जिससे विमान रुकते- रुकते रनवे से आगे निकल गया।
No comments