Tanzania Tanker Blast: टैंकर से लीक हो रहे तेल चुराने जुटी भीड़, हुआ धमाका, 57 की मौत
नैरोबी, एएफपी/रॉयटर। Tanzania Tanker Blast तंजानियां में शनिवार को एक तेल टैंकर में जबर्दस्त धमाका हो गया जिसकी चपेट में आकर 57 लोगों की मौत हो गई जबकि 65 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी टीबीसी टाइफा (TBC Taifa) और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, टैंकर से तेल लीक हो रहा था जिसे इकट्ठा करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। अचानक से विस्फोट हो गया जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे गए। यह विस्फोट तंजानियां की राजधानी डार ए सलाम (Tanzanian capital Dar es Salaam) के पश्चिम में 200 किलोमीटर दूर हुआ।
No comments