Breaking News

हरदोई:- स्वयं भी बच्चें टोली बनाकर अपने मोहल्ले एवं गांव के 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करें:- सुखसागर मिश्रा

हरदोई:- स्वयं भी बच्चें टोली बनाकर अपने मोहल्ले एवं गांव के 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करें:- सुखसागर मिश्रा।
माता-पिता अपने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अपनी जिम्मेदारी निभायें:- अध्यक्ष
सघन पल्स पोलियो अभियान की पूरी तैयारी कर ली गयी है:- एस0के0 रावत
हरदोई,14 सितम्बर 2019:- 15 सितम्बर से आरम्भ होने सघन पल्स पोलियो अभियान के प्रति आमजनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्वेश्य से गांधी भवन मैदान से आयोजित पल्स पोलियो महारैली को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्रा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में श्री मिश्रा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं आदि से कहा कि सभी अपने घर एवं आस-पास के 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों को जागरूक कर बताये कल से प्रारम्भ हो रहे सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत अपने पास के पल्स पोलियो बूथ पर अपने बच्चों के ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें तथा स्वयं भी बच्चें टोली बनाकर अपने मोहल्ले एवं गांव के 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करें। उन्होने जनपदवासियों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अपनी जिम्मेदारी निभायें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कल से प्रारम्भ होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान की पूरी तैयारी कर ली गयी है और दूरस्थ जाने वाली पल्स पोलियो टीमों को आज ही रवाना किया जायेगा तथा 15 सितम्बर 2019 को पल्स पोलिया दिवस के उपरान्त एक सप्ताह तक घर-घर जाने वाली टीमों द्वारा छूटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायेगीं। इस अवसर पर डा0 विजय सिंह, महिला सीएमएस श्री सिंह, समाजसेवी संजू कश्यप अन्य चिकित्सक तथा भारी संख्या में राम जूनियर हाई स्कूल के छात्रों, एस0एस0इंस्टूट की छात्रायें, शिक्षक व आशाओं ने भाग लिया। रैली गांधी भवन से प्रारम्भ होकर नुमाइस चैराहा, सोल्जर बोर्ड चैराहा होते हुए वापस गांधी भवन मैदान पर समाप्त हुई।


जेम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सूचना एक सप्ताह में उपलब्ध करायें:- संजय कुमार।
02. उपायुक्त उद्योग संजय कुमार ने समस्त शासकीय, अद्र्वशासकीय विभागों एवं निगमों के विभागाध्यक्षों से कहा है कि भारत सरकार द्वारा संचालित जेम पोर्टल पर पंजीकरण/क्रय आदि के लिए जिलाधिकारी ने पंजीयन जेम पोर्टल पर शीघ्र कराने के निर्देश दिये है और इसके लिए पूर्व में भी समस्त विभागाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।
उन्होने बताया कि जिला उद्योग बन्धु की बैठक में जेम पोर्टल पर पंजीकरण की सूचना विभागों द्वारा न उपलब्ध कराने के सम्बन्ध जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि जेम पोर्टल पर अपने बायर, कन्सायनी, पेंईग आर्थारिटी का पंजीकरण कराकर सूचना निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह में जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


16 सितम्बर को प्रवेश लेना सुनिश्चित करें:- आर0एस0 यादव
03. प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक संस्थान आर0एस0 यादव ने समस्त गैर चयनित अभ्यार्थियों से कहा है कि प्रवेश  2019 के चतुर्थ अन्तिम चरण प्रवेश हेतु रैंक पोर्टल से प्राप्त कर आईटीआई हरदोई में 15 सितम्बर 2019 दोपहर 02 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करें,
साथ ही यह भी कहा है कि जनपद में संचालित समस्त राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों के अन्तिम चरण के प्रवेश प्रक्रिया नोडल संस्थान हरदोई में सम्पादित होगी।
उन्होने कहा है कि चयनित अभ्यार्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा निर्धारित प्रवेश शुल्क के साथ 16 सितम्बर 2019 को प्रवेश लेना सुनिश्चित करें और 16 सितम्ब की सांय 05 बजे के बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं लिया जायेगा।

हरदोई: से: ब्यूरो:- नीरज मिश्र की: रिपोर्ट:

No comments