Breaking News

हरदोई:- राजकीय आई0टी0आई0 परिसर हरदोई में साक्षात्कार का आयोजन 16 सितम्बर को।

हरदोई:- राजकीय आई0टी0आई0 परिसर हरदोई में साक्षात्कार का आयोजन 16 सितम्बर को।
05. प्रधानाचार्य, राजकीय आई0टी0आई0 हरदोई ने बताया है कि 16 सितम्बर 2019 को औद्योगिक अधिष्ठान वरूण बेवरेज सण्डीला हरदोई द्वारा इलेक्ट्रीशियन तथा फिटर व्यवसाय के प्रशिक्षार्थियों के शिशिक्षु नियोजन हेतु राजकीय आई0टी0आई0 परिसर हरदोई में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है, इन्टरव्यू हेतु ऐसे अभ्यार्थी जिन्होने व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन अथवा फिटर से आई0टी0आई0 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, तथा शिशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो, प्रतिभाग कर सकते है।
उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी शिशिक्षु सम्बन्धी पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए 16 सितम्बर 2019 को प्रातः 09.30 बजे राजकीय आई0टी0आई0 परिसर हरदोई में उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो।

No comments