हरदोई:- शराबियों का कोहराम डायल 100 के दो सिपाहियों सहित थाना प्रभारी के मारी गोली।
हरदोई:- शराबियों का कोहराम डायल 100 के दो सिपाहियों सहित थाना प्रभारी के मारी गोली।
कछौना: दिनांक 09 सितम्बर समय शाम 04:47 पर कछौना पेट्रोल पंप पर गाड़ी नंबर UP30 W 7275 से कुछ लोग तेल भरने के लिए गए पेट्रोल टंकी पर कर्मचारियों से शराब के नशे में विवाद करने लगे कि उसी दौरान पुलिस को 100 नंबर पर सूचना मिली जिसमें आरक्षी कौशलेंद्र कुमार व आरक्षी महिपाल पेट्रोल टंकी पहुंचे उसी दौरान गाड़ी में बैठे लोगों से पूछा क्यों विवाद कर रहे हो कि गाड़ी में बैठे संदीप सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सिपाही कौशलेंद्र के ऊपर फायर कर दिया। जिसमें सिपाही कौशलेंद्र के दो गोलियां लगी, उसके बाद उपरोक्त तीनों लोग गाड़ी लेकर पेट्रोल टंकी से भाग गए।
जिस की घेराबंदी करने की सूचना थानाध्यक्ष बघौली को दी गई।सूचना पर थाना प्रभारी फूलचन्द्र सरोज ने मय पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की गई तो कछौना की तरफ से गाड़ी आती दिखाई दी जिसको थाना प्रभारी बघौली ने पुलिस टीम के साथ आ रही उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे लोगों ने बघौली पुलिस टीम के ऊपर भी फायर किया जिसमें थाना प्रभारी बघौली फूलचंद सरोज के हाथ में गोली लगने से घायल हो गये है।
जवाब में पुलिस द्वारा फायर करने पर गाड़ी में बैठे बदमाश संदीप सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम बर्रा धूमर थाना बघौली के पैर में व कंधे पर गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया व उसके साथ में दोनों साथी फरार हो गए जिनका नाम मदन नाई लोहा सिंह निवासीगण बर्रा धूमर थाना बघौली घायल संदीप को सीएससी कछौना में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है आरक्षी कौशलेंद्र को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है।जिसकी हालत में सुधार है।
हरदोई: से: डीपी सिंह चौहान की:- रिपोर्ट:
कछौना: दिनांक 09 सितम्बर समय शाम 04:47 पर कछौना पेट्रोल पंप पर गाड़ी नंबर UP30 W 7275 से कुछ लोग तेल भरने के लिए गए पेट्रोल टंकी पर कर्मचारियों से शराब के नशे में विवाद करने लगे कि उसी दौरान पुलिस को 100 नंबर पर सूचना मिली जिसमें आरक्षी कौशलेंद्र कुमार व आरक्षी महिपाल पेट्रोल टंकी पहुंचे उसी दौरान गाड़ी में बैठे लोगों से पूछा क्यों विवाद कर रहे हो कि गाड़ी में बैठे संदीप सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सिपाही कौशलेंद्र के ऊपर फायर कर दिया। जिसमें सिपाही कौशलेंद्र के दो गोलियां लगी, उसके बाद उपरोक्त तीनों लोग गाड़ी लेकर पेट्रोल टंकी से भाग गए।
जिस की घेराबंदी करने की सूचना थानाध्यक्ष बघौली को दी गई।सूचना पर थाना प्रभारी फूलचन्द्र सरोज ने मय पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की गई तो कछौना की तरफ से गाड़ी आती दिखाई दी जिसको थाना प्रभारी बघौली ने पुलिस टीम के साथ आ रही उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे लोगों ने बघौली पुलिस टीम के ऊपर भी फायर किया जिसमें थाना प्रभारी बघौली फूलचंद सरोज के हाथ में गोली लगने से घायल हो गये है।
जवाब में पुलिस द्वारा फायर करने पर गाड़ी में बैठे बदमाश संदीप सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम बर्रा धूमर थाना बघौली के पैर में व कंधे पर गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया व उसके साथ में दोनों साथी फरार हो गए जिनका नाम मदन नाई लोहा सिंह निवासीगण बर्रा धूमर थाना बघौली घायल संदीप को सीएससी कछौना में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है आरक्षी कौशलेंद्र को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है।जिसकी हालत में सुधार है।
हरदोई: से: डीपी सिंह चौहान की:- रिपोर्ट:

No comments