Breaking News

हरदोई:- परवार एवं रिश्तोदारों के छूटे हुए मतदाताओं के फार्म भरवाकर नाम मतदाता सूची में शामिल करायेंः- जिला अधिकारी ।

हरदोई:- परवार एवं रिश्तोदारों के छूटे हुए मतदाताओं के फार्म भरवाकर
नाम मतदाता सूची में शामिल करायेंः- जिला अधिकारी।
01 से 30 सितम्बर तक घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा मतदाताआंे का सत्यापन किया जायेगाः-जिला निर्वाचन अधिकारी
हरदोई, सू0वि0, 02 सितम्बर 2019:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 से 30 सितम्बर 2019 तक चलने वाले मतदाता सत्यापन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारम्भ फ्ैक्स का पर्दा हटा कर किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी
अपने परिवार एवं रिश्तोदारों के छूटे हुए मतदाताओं को फार्म-6, किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 क, स्थान परिवर्तन एवं नाम हटाने के लिए फार्म-7, निर्वाचन नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्वि के लिए फार्म-8 तथा निर्वाचन नामावली प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए फार्म-8 क भरवाना सुनिश्चित करें और जिन लोगों ने 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उनके भी फार्म भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त मतदाता अपने परिवार के सदस्यों एवं स्वयं के 
नाम का सत्यापन राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल एनवीएसपी, मोबाइल एप एवं हेल्पलाइन नम्बर 1950 के माध्यम से मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या के द्वारा भी कर सकते है। उन्होने कहा कि सभी फार्म तहसील के मतदाता पंजीकरण केन्द्र अथवा से प्राप्त करें और फार्मो पर अपना  आवेदन पत्र फोटो, पता तथा जन्म प्रमाण पत्र सहित जमा करें। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वह अपने क्षेत्र के बीएलओ की बैठक कर उनसे 01 से 30 सितम्बर तक घर-घर मतदाताआंे का सत्यापन करायेगें और हर सप्ताह आख्या जिला निर्वाचन कार्यालय को पे्रषित करेंगें। श्री खरे ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने कार्यालयों में बैठक कर अपने विभाग के सहायकों एवं कर्मचारियों के परिवार के छूटे हुए मतदाताओं के नाम फार्म भरवाकर मतदाता सूची में सम्मिलित करायें।
बैठक में नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी कार्यालय का औचक निरीक्षण तथा अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश।



जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण मे।

कनिष्ठ सहायक गौरव सिंह व नरेन्द्र सिंह यादव, विपणन सहायक मनोज कुमार, खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ मिश्रा, शशिकान्त दिवाकर, आलोक गौतम, प्रभात कुमार, अवनीश कुमार, विकास कुमार अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये। 

तथा खाद्य निरीक्षक साण्डी रेणू मिश्रा एवं माधौगंज की सुनीता चैबे द्वारा फोन न उठाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनो के वेतन रोकने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी के बिना अनुमति लखनऊ बैठक में जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा स्पष्टीकरण तलब किया। कार्यालय के निरीक्षण में कार्य विभाजन की सूची न मिलने पर उन्होने निर्देश दिये कि सूची अनिवार्य रूप से सायं तक उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित लिपिक को दिये। 

तथा कमरों में सीलन एवं फाइलों का रख-रखाव ठीक से न पाये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए फाइलों आदि को ठीक से रखने के निर्देश दियें।
इसके उपरान्त क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक मनोज द्विवेदी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह व शिवराज सिंह के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी आशा रावत को निर्देश दिये कि प्रातः 09 से 11 बजे तक कार्यालय में बैठक कर जन शिकायतों का निस्तारण करें तथा क्षेत्र में जाने से पहले भ्रमण रजिस्टर पर स्थान एवं समय अवश्य अंकित करें।

No comments