Breaking News

डीएम एसपी ने थाना दिवस पर सुनी शिकायतें किया निरीक्षण

*डीएम एसपी ने थाना दिवस पर सुनी शिकायतें किया निरीक्षण*

हरदोई। डीएम पुलकित खरे एसपी आलोक प्रियदर्शी ने आज थाना दिवस के अवसर पर सुरसा थाने में मौजूद रहकर आने वाले पीड़ितों की शिकायतो को सुना तथा कई शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया।
*जिसके बाद डीएम पुलकित खरे एसपी आलोक प्रियदर्शी ने थाने का निरीक्षण कर साफ सफाई फाइलों के रख रखवा आदि को लेकर निरीक्षण किया।कुछ खामियों को ठीक करने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिये।
हरदोई: से: डीपी सिंह चौहान की: रिपोर्ट:

No comments