Breaking News

मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को इलाज से अधिक परिवार के सदस्यों का सहयोग जरूरी सीएमओ: हरदोई

मानसिक: रोग से पीड़ित व्यक्ति को ईलाज से अधिक परिवार के सदस्यों का सहयोग जरूरी: सीएमओ।

हरदोई। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विश्व अल्जाईमर्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं आदि से कहा कि मानसिक बीमारी के लक्षण में व्यक्ति द्वारा किसी भी चीज को कही रखकर भूल जाना, खान-पान का होश न रखना तथा चिड़चिड़ापन हो जाना आदि हो जाता है।

उन्होने कहा कि मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को ईलाज से अधिक परिवार के सदस्यों का सहयोग की अधिक जरूरत होती है और उसे खाना खाने एवं अन्य गतिविधियों के दौरान अकेला नहीं छोड़ना चाहिए तथा यदि आप सहायता के लिए अनिश्चित है तो अपने पारिवारिक चिकित्सक से सम्पर्क करें तथा संकटकालीन की दशा में तत्काल एम्बूलेन्स बुलाकर उस व्यक्ति को चिकित्सालय में भर्ती करायें।

संगोष्ठी में एसीएमओ प्रथम डा0 सुशील कुमार तथा द्वितीय डा0 सुशील कुमार, डीपीएम सुरजीत सिंह, डा0 नवनीत ,  साइकेट्रिक अन्सू सूरी एवं निरीक्षण एवं मूल्याकंन अधिकारी विकास गुप्ता ने भी मानसिक रोग के सम्बन्ध मे अपने विचार व्यक्त किये। इसके उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी ने मानसिक रोग जागरूकता के सम्बन्ध में एसएस इन्स्टीटयूट आफ नार्सिग के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित रैली को जिला चिकित्सालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

हरदोई: से: ब्यूरो: नीरज मिश्र: की: रिपोर्ट।

No comments