Breaking News

बिजली ठीक करते समय मिस्त्री की मौत फर्रुखाबाद --बिजली मिस्त्री के करंट लगने से झुलसकर मौत हो गय।

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
बिजली ठीक करते समय मिस्त्री की मौत
फर्रुखाबाद --बिजली मिस्त्री के करंट लगने से झुलसकर मौत हो गय। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र मऊदरवाजा के पक्कापुल गुदड़ी निवासी साबिर अली का २० वर्षीय पुत्र सलमान बिजली रिपेयरिंग का काम करता था। शनिवार को एक जगह से सूचना आयी कि बिजली खराब है। बुलाये जाने पर वह बिजली ठीक करने गया था। जिस समय वह काम कर रहा था, तभी अचानक उस ेकरंट लग गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पिता साबिर अली व अन्य परिजन पहुंच गये। जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता साबिर अली ने बताया कि घटना दोपहर की है। चार भाइयों में दूसरे नंबर का मृतक था। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गयी थी।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: बैंक कर्मी ने भाई पर चोरी का लगाया आरोप
फर्रुखाबाद -- बैंक कर्मचारी के घर के ताले तोड़कर सामान पार कर दिया। बैंक कर्मी ने थाने पर भाई के खिलाफ चोरी करने तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर बाँगर निवासी शिवपाल सिंह पुत्र सोवरन ने थाना पुलिस को बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया की शाखा फतेहगढ़ में कार्यरत है। वह लगभग 10 वर्षों से अपने बच्चों के साथ फतेहगढ़ में ही रह रहे हैं। महीने में एक-दो बार घर पर आता है। शनिवार को सुबह जब अपनी पत्नी के साथ जब घर पर आया तो देखा घर मे रखे बक्से तथा अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। शिवपाल ने अपने भाई पुजारी पुत्र सोवरन सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी। थाना पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: पुलिस अधीक्षक ने अपना पीआरओ बदला
फर्रुखाबाद --पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा ने देर रात उपनिरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी को अपना पीआरओ नियुक्त किया है। बीती रात एसपी नें आधा दर्जन पुलिस कर्मियों कि तैनाती में भी फेरबदल कर दिया। वही थाना नवाबगंज में तैनात दारोगा हरिओम प्रकाश त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक ने अपना पीआरको नियुक्त किया है। उन्हें तत्काल अपनी नवीन तैनाती पर जाकर चार्ज लेने के आदेश दिये गये है।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रेमी को बचाने के चक्कर में प्रेमिका छत से कूदी घायल
फर्रुखाबाद --घर वालों से प्रेमी को बचाने के लिए किशोरी (प्रेमिका) ने छत से छलांग लगा दी। घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रेमिका द्वारा कमरे में बंद किए गए युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायल प्रेमिका प्रेमी को छोड़े जाने की गुहार लगा रही है।
कच्ची उम्र का उम्र बेहद विचित्र होता है। घर वाले दुश्मन लगने लगते हैं और एक-दूजे के सिवाय दूसरा कोई सुहाता नहीं है। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी एक किशोरी (16) की बड़ी बहन नीतू की शादी लगभग तीन-चार वर्ष पूर्व जनपद कासगंज के थाना बहुरा क्षेत्र के गाँव नदरोली से हुई थी। शादी में गांव का एक युवक भी दूल्हा पक्ष की ओर से आया था। विवाह समारोह में नीतू की छोटी बहन रूबी को देखकर युवक उस पर फिदा हो गया और दोनों ने एक ही नजर में अपने प्यार का इजहार कर डाला। एक-दूसरे को अपना फोन नम्बर देकर बात करना शुरू कर दी। शादी के एक माह बाद किशोरी के पिता अपने दो पुत्रों को साथ लेकर दिल्ली काम करने चले गये। घर पर किशोरी, उसका छोटा भाई संकित और माँ तीन लोग घर पर रह जाते थे। किशोरी की माँ अपनी पुत्री मधू की ससुराल जनपद कासगंज थाना क्षेत्र के पटियाली के गाँव अजीजपुर में एक सप्ताह पूर्व गई थी। तभी किशोरी ने अपने प्रेमी को फोन कर अपने घर पर रात्रि नौ बजे बुला लिया। प्रेमी घर के अन्दर घुस रहा था तभी प्रेमिका के छोटे भाई ने देख लिया। प्रेमी के घर में दाखिल होते ही प्रेमिका ने मेन गेट बन्द कर अन्दर से सांकर बन्द कर ली। पीछे से प्रेमिका के छोटे भाई ने जोर से आवाज लगाकर कुन्डी खोलने को कहा, लेकिन उसने घर के दरवाजे नहीं खोले। छोटे भाई ने अपने दिल्ली में रह रहे पिता को फोन करके सूचना दी। पिता ने पुत्र से कहा चाचा को बुलाकर दरवाजे खुलवाओ। चाचा के गेट खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोला।आवाजें सुनकर गांव के लोग जाग गये और एकत्र होने लगे। तभी किशोरी ने मेन गेट खोला। छोटे भाई ने अन्दर बने कमरे में जाकर देखा तो पाया कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। छोटे भाई ने अन्दर बने कमरे की चाबी अपनी बहन से माँगी, लेकिन उसने चाबी नहीं दी। भाई ने पुलिस को फोन कर दिया। एसआई प्रशान्त यादव मय फोर्स के साथ रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे मौके पर पहुंचे। इस बीच प्रेमिका भागती हुई छत पर पहुँची और पुलिस के सामने ही एक मंजिल छत से नीचे कूदकर घायल हो गई। पुलिस ने प्रेमिका के छोटे भाई व चाचा की मदद से कमरे क ताला तोड़कर अन्दर कमरे से प्रेमी को निकालने के बाद उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। वहीं घायल किशोरी को गाँव वाले नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर भर्ती कराया। कुछ ही देर बाद सही होकर वापस घर लौटते समय यह कह रही थी कि मेरे प्रेमी को छुड़वा दो प्लीज हम उसके बिना नहीं जी सकते।

फर्रूखाबाद: से: ब्यूरो: सुनील शुक्ला की: रिपोर्ट।

No comments