Breaking News

हरदोई:- राजकीय इंटर कालेज के अध्यापक की क्रूरता न्याय के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से लगाई गुहार।

हरदोई:- राजकीय इंटर कालेज के अध्यापक की क्रूरता न्याय के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से लगाई गुहार।
राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात अध्यापक महेंद्र पाल सिंह से परेशान एक उन्ही की क्लास का एक स्टूडेंट कुनाल सिंह निवासी रद्दे पुरवा हरदोई ने आरोप लगाया है कि टीचर महेंद्र पाल सिंह आये दिन उस पर अपने पास ट्यूसन पढ़ने के लिए दवाब बनाते थे इससे पूर्व 9वी क्लास में वह उनके पास कोचिंग उनके घर पर महीनवारी शुल्क देकर पढ़ता था लेकिन क्लास 10 में वह कोचिंग कही और पढ़ने लगा जिस बात को लेकर आये दिन वह क्लास में उस पर दवाब बनाते थे।जिस कारण उसने स्कूल भी जाना कम कर दिया था।जिसका फायदा उठा कर उसका नाम काट दिया गया।जब पूरा प्रकरण घर वालो को पता चला तो 6 सितम्बर को उसकी बूढ़ी दादी व एक अन्य युवक उनसे बात करने स्कूल परिसर गया।जहाँ अध्यापक ने गुस्से में उन लोगों के साथ हाथापाई की जिस कारण उन लोगो को गंभीर चोटें आ गई।मामला पुलिस तक पहुच गया तो दोनो की तरफ से शिकायत की गई।#अध्यापक_के_खिलाफ_धारा_323_के_तहत #शिकायत_दर्ज_कर_ली_गई।जब किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई तब #विद्यार्थी_कुनाल_सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक के पास दिनांक 9/9/19 को अपने शिकायती पत्र के साथ अपने चाचा व दादी के साथ जा पहुचा।जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यार्थी को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया।
कुनाल द्वारा लगाए गए आरोपो में कितनी सच्चाई है ये तो जाच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन जिस प्रकार ट्यूसबाजी में सरकारी शिक्षक दिन प्रतिदिन लिप्त होते जा रहे है और इससे संबंधित नित्य रोज रोज नए प्रकरण प्रकाश में आ रहे है वह एक चिंता का विषय है और शायद ही जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा ट्यूसबाजी की इतनी शिकायत होने के बाबजूद भी किसी सरकारी टीचर की अवैध कोचिंग सेंटर पर छापा मारा गया हो इससे सिध्द होता है कि संबंधित अधिकारी बी0के0दुबे  इस प्रकरण पर गंभीर नही है।

खोज जारी है. से:- सुधाकर अवस्थी की: रिपोर्ट:

No comments