Breaking News

हरदोई: समाजवादी छात्र सभा ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

 समाजवादी छात्र सभा ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन -



 राजकीय आश्रम पद्धति चटिया धनवार के विद्यार्थियों पर बेहटा गोकुल पुलिस के द्वारा दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए समाजवादी छात्र सभा के नि० जिला सचिव प्रियांशु सिंह श्रीनेत व पूर्व उपाध्यक्ष लोहिया वाहनी आशीष त्रिपाठी के द्वारा जिला अधिकारी को ज्ञापन सौप गया ।
 जिला अधिकारी पुलकित खरे को ज्ञापन सौपते हुए प्रियांशु सिंह श्रीनेत ने निर्दोष विद्यर्थियों पर दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस लेने व विद्यार्थियों की मांगे पूरी करने की मांग की । इसके पश्चात आशीष त्रिपाठी ने कहा कि मांगे पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाए गा ।
  जिला अधिकारी पुलकित खरे कहा कि विद्यार्थियों पर लगे मुकदमें जल्द वापस लिए जाए गे व विद्यार्थियों की मांगे पूरी की जाए गी।

इस दौरान पूर्व जिला सचिव शिवम मिश्रा , छात्र सभा नि०जिला सचिव मोहित प्रजापति , राहुल वर्मा , आशीष द्विवेदी ,अधिवक्ता विजय पाण्डे , अनुज यादव , शुभम  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हरदोई: से ब्यूरो: कुलदीप सिंह की: रिपोर्ट।

No comments