Breaking News

थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई पुलिस द्वारा दो वाहन चोर गिरफ्तार जिनके कब्जे से चोरी की 21 मोटरसाइकिल व 16 मोटरसाइकिल के इंजन पार्ट्स बरामद।

थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई पुलिस द्वारा दो वाहन चोर गिरफ्तार जिनके कब्जे से चोरी की 21 मोटरसाइकिल व 16 मोटरसाइकिल के इंजन पार्ट्स बरामद।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय द्वारा चलाए गए अवैध शराब मिस करण रोकथाम अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी बस श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर द्वारा दिनांक 25 मार्च 2019 को कोतवाली शहर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गांधी तिराहा के पास स्थित हनुमान मंदिर से नंबर

1. उमेश कश्यप पुत्र छेदा लाल निवासी ग्राम अग्निहोत्री पुरवा मजरा दयालपुर थाना अरवल हरदोई हाल पता काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात हरदोई ज्ञानेंद्र सिंह कुशवाहा पुत्र कप्तान सिंह निवासी महुआ पुलिस थाना हरपालपुर हरदोई।


जो की तेजी से मोटरसाइकिल से आ रहे थे जिनके द्वारा चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश की गई तो पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया अभियुक्तों के कब्जे से एक आदत मोटरसाइकिल पैशन प्रो 11069 बरामद है पूछताछ पर बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी की है जो मुकदमा संख्या 116/ 19 धारा 379 आईपीसी से संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई तो बताया कि मैं एक-एक करके मोटरसाइकिल चोरी करते हैं फिर उन्हें करके भेज देते हैं जो मोटरसाइकिल नहीं बिकती है उसे दुकान पर ले जाकर काट बेच देते हैं। अन्य चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि मैंने अन्य चोरी की गई मोटरसाइकिल सवाजपुर बाजार में स्थित दुकान में रखे हैं नंबर एक अभियुक्त की निशानदेही पर 21 मोटरसाइकिल वसूला इंजन तथा मोटरसाइकिल के कटे हुए स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए। जिनके संबंध में कोतवाली शहर पर मुकदमा संख्या 729/19 धारा 411,413,414,420,482 IPC पंजीकृत है
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:-
1. उमेश कश्यप छेदा लाल निवासी ग्राम की मूर्ति पुरवा मजरा दयाल पुर थाना अरबल हरदोई हाल पता काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात हरदोई
2. ज्ञानेंद्र सिंह कुशवाहा और कप्तान सिंह निवासी महुआ पुलिस थाना हरपालपुर हरदोई
बरामदगी का विवरण:-
1. मोटरसाइकिल सीडी डॉन यूपीटीईटी 1322
2.  हौंडा ग्लैमर डीएल 958 11 8
3.  फैशन प्रो टीवी 10 बीजी 7257
4.  ईवीएस बिना नंबर
5.  बजाज पल्सर 95Q49 14
6.  मोटरसाइकिल संख्या यूपी 82 L 2417
7.  हीरो हौंडा स्प्लेंडर यूपी 27 M 5186
8.  बजाज कावासाकी बिना नंबर
9. हीरो होंडा स्प्लेंडर बिना नंबर
10. स्प्लेंडर यूपी 82 K 1716
11. होंडा डीलक्स बिना नंबर.
12. बजाज प्लैटिना बिना नंबर
13. बजाज प्लैटिना यूपी 30 K 1059
14. बजाज डिस्कवर यूपी 82 V 2252
15. मोटरसाइकिल संख्या यूपी 30 AF 1069
16. बजाज अपाचे UP 30 IU0854 
17. बजाज कावासाकी बिना नंबर
18. हीरो होंडा स्प्लेंडर बिना नंबर
19. हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी 32 5913
20.  बजाज पल्सर यूपी 51 J 3454
21.  डिस्कवर DL85 Am 1889
22. 16 कटी मोटरसाइकिल के इंजन व अन्य कटे हुए पार्ट्स
पुलिस टीम का विवरण:- 
1. प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई
2.उपनिरीक्षक श्री बलवंत साईं थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई
3. उपनिरीक्षक श्री मामूद रजा थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई
4. उपनिरीक्षक श्री योगेश कुमार थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई
5. कांस्टेबल राकेश खरवार थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई
6. कांस्टेबल विपुल कुमार थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई
7. कांस्टेबल अंजनी पांडे थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई
8. कांस्टेबल दिलीप यादव थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई
9. कांस्टेबल हरिलाल कोतवाली शहर जनपद हरदोई
10. कांस्टेबल शिव गोविंद कोतवाली शहर जनपद हरदोई
11. कांस्टेबल अखिलेश मौर्य कोतवाली शहर जनपद हरदोई

संपादक:- खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिंदी दैनिक समाचार पत्र: की खास खबर:
मो09453557242/07398518888

No comments