Breaking News

लखनऊ: राजधानी में हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पता लगा लिया है.

लखनऊ: राजधानी में हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पता लगा लिया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े हैं. मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 2 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. डीजीपी ने बताया कि 23 साल का रशीद अहमद पठान इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. उन्होंने बताया कि कल हमें सुराग मिले थे, हमने इस पर काम किया. 24 घंटे में हम इसे खोलना चाहते थे. इस घटना को सुलझाने में लखनऊ पुलिस ने अच्छा काम किया है.
डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'उत्तर प्रदेश और गुजरात पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. इनके नाम मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, और खुर्शीद अहमद पठान हैं. दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया. डीजीपी ने बताया कि हिरासत में लिया गया मौलाना मोहसिन सेख साड़ी की दुकान में काम करने वाला है. विवेचना में पता चला है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति हत्या की साज़िश में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड रशीद पठान कंप्यूटर का ज्ञानी है और फिलहाल दर्जी का काम करता है.

सम्पादक: खोज जारी है न्यूज: चैनल/ हि० दै० समाचार पत्र:

No comments