रिपोर्ट--आदर्श गुप्ता जिला--हरदोई उत्तरप्रदेश मोबाइल--7505235400 स्लग--परिजनों को बंधक बनाकर नगदी व जेवरात लूटे जाने की खबर।। एंकर--हरदोई--पाली थाना क्षेत्र के वाजिद अली दरगाह के पास बीती रात एक दर्जन सस्त्र बदमाशों ने मोहम्मद अली के घर को निशाना बनाते हुए परिजनों को बंधक बनाकर घर में रखी नगदी व जेवरात लूट लिए और फरार हो गए ,घटना से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और परिजनों ने घटना को लेकर पूंछतांछ की।
रिपोर्ट--डीपी सिंह चौहान
जिला--हरदोई (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल- 09453557242/07398518888
स्लग--परिजनों को बंधक बनाकर नगदी व जेवरात लूटे जाने की खबर।।
थाना: पाली:- क्षेत्र के वाजिद अली दरगाह के पास बीती रात एक दर्जन सस्त्र बदमाशों ने मोहम्मद अली के घर को निशाना बनाते हुए परिजनों को बंधक बनाकर घर में रखी नगदी व जेवरात लूट लिए और फरार हो गए ,घटना से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और परिजनों ने घटना को लेकर पूंछतांछ की।
No comments