Breaking News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जलगांव में रैली संबोधित करने पहुंच है



महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जलगांव में रैली संबोधित करने पहुंच है । मंच संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी अनेकों रैलियां हुई है लेकिन जलगांव की रैली अदभूत है। मोदी ने लोगों को कहा कि आप दूर तक देखें की कितने लोग आज यहां पहुंचे है। आज दोपहर के समय भी आप घंटों से यहां बैठे है । इस धैर्य को मैं नमन करता हूं । संबोधन में मोदी ने कहा कि एक बार फिर मैं आप सब का समर्थन मांगने आया हूं इसके लिए जलगांव की धरती को  चुना है। चार महिने पहले आप सभी ने नए भारत के अभियान में अपना योगदान दिया था। ऐसे भारत को सहयोग दिया जो 130 करोड़ लोगों के लिए मददगार रहा। आज फिर से मैं आप सब के बीच आया हूं । जो आप लोग बदलाव देखें रहे उसे आप ही बताओं कि ये बदलाव कैसे आया है। ये मोदी के कारण नहीं आपकी वोट के कारण हो पाया है।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: खोज जारी है न्यूज चैनल की: खास खबर।
www.Khojjarihai.com
*Use Duta to follow PM Modi News on WhatsApp:*
*Add to your group: +917398518888


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 130 करोड़ लोगों में सबसे बड़ा योगदान महिलाओं का है । आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। आज भारत को सभी देशों में सम्मान मिल रहा है। इसका कारण आप सब का सहयोग है। नए भारत का विकास हो रहा है ,सभी क्षेत्रों में भारत की अलग पहचान बन रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त को भारत में बहुत बड़ा बदलाव हुआ, इसके साथ ही जम्मू कश्मीर की बहन बेटियों को आजादी दिलवा पाए है। वहां रहने वाले भाईयों बहनाें के लिए सभी तरह के प्रयास किये जा रहे है वहां कि धरती एक धरती का टुकड़ा ही नहीं है। वहां की स्थितियों को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले 40 साल से किसी ने कुछ नहीं किया लेकिन अब चार महिनों में जम्मू-कश्मीर को सामान्य बनाया जाएगा।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: खोज जारी है न्यूज चैनल की: खास खबर।
www.Khojjarihai.com
*Use Duta to follow PM Modi News on WhatsApp:*
*Add to your group: +917398518888


पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सब जानते है कि विपक्षी जम्मू -कश्मीर को लेकर कैसे-कैसे बयान दे रहे है। मैं आज उनको चुनाैती देता हूं अगर उनमें हिम्मत है तो जम्मू-कश्मीर की धारा 370 को वापिस लाकर दिखाएं । ये सभी पार्टी वाले अपने घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें । मोदी ने अपने भाषण में जम्मू- कश्मीर को आगे रखते हुए बार -बार विपक्षी पार्टीयों को चुनाैती दी । इसके बाद मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा उठाया और कहा कि तीन तलाक मामले में महिलाओं व बहनों को न्याय दिलवाया है । तीन तलाक कानून पर भी मोदी ने विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाया। कहा कि अगर विरोधी पार्टियों में हिम्मत है तो वह इस कानून को वापिस लाकर दिखाएं।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: खोज जारी है न्यूज चैनल की: खास खबर।
www.Khojjarihai.com
*Use Duta to follow PM Modi News on WhatsApp:*
*Add to your group: +917398518888ऑ

No comments