Breaking News

हजारों जेकेएलएफ समर्थकों ने किया एलओसी की ओर कूच


हजारों जेकेएलएफ समर्थकों ने किया
एलओसी की ओर कूच।


पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हजारों लोगों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के फैसले के विरोध में ये पाकिस्तानी कब्जे वाली कश्मीर में मार्च निकाल रहे हैं और मुजफ्फराबाद-श्रीनगर हाइवे पर नियंत्रण रेखा की ओर बढ़ते जा रहे हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को ही इमरान खान ने ऐसी किसी भी कोशिश के खिलाफ चेतावनी दी थी। हालांकि, उन्होंने इसके लिए भारत के खिलाफ ही आरोप लगाए थे कि ऐसी किसी भी कोशिश का भारत को ही फायदा मिलेगा। वैसे पाकिस्तानी मीडिया ये बता रही है कि लोगों ने इमरान की बातों को अनसुना कर दिया है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) की अगुवाई में भारत विरोधी मार्च निकाला जा रहा है। इस मार्च में शामिल हजारों लोगों में ज्यादातर युवा हैं, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद से निकलकर मुजफ्फराबाद-श्रीनगर हाइवे पर लगातार बढ़ रहे हैं।

यहां पढ़ें खबर- www.khojjarihai.com

*व्हाट्सऐप पर विश्व भर में: समाचार के लिए खोज जारी है न्यूज चैनल का उपयोग करें।:*
*आपके ग्रुप में add कीजिये +917398518888*

पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे।

ब्यूरो: खोज जारी है न्यूज: चैनल: इसरार अहमद की रिपोर्ट 

No comments