फर्रूखाबाद: कप्तान के आदेश से प्रधान पति पर फसल नस्ट करने को लेकर मुकदमा दर्ज।
फर्रूखाबाद: कप्तान के आदेश से प्रधान पति पर फसल नस्ट करने को लेकर मुकदमा दर्ज।
फर्रुखाबाद --शिवाला की फसल जोत कर नष्ट करने वाले ग्राम प्रधान पति पर थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर धारा 427 एवं 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आनन-फानन में जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला मकोड़ा निवासी रामऔतार श्रीवास्तव पुत्र शीशराम ने गांव की ही ग्राम प्रधान धन देवी पति जौहरीलाल राजपूत पुत्र बाबूराम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार अमरापुर नगला मकोड़ा स्थित राम औतार के खाता संख्या 148 खसरा संख्या 110 रकवा 0.295 हेक्टेयर खेत में खड़ी शिवाला की फसल को ग्राम प्रधान पति जौहरी लाल ने ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दी। जब पीडि़त की पुत्री रेखा श्रीवास्तव गांव नगला मकोड़ा गई। तो प्रधान पति ने पुत्री के छोटे-छोटे टुकड़े कर देने की धमकी दी।
भयभीत पीडि़त व उसकी पुत्री गांव नहीं जा पा रहे हैं। एसपी का आदेश मिलते ही थाना अध्यक्ष आरके रावत ने मुकदमा पंजीकृत कर प्रकरण की जांच अचरा चौकी इंचार्ज हरिओम शर्मा को सौंप दी। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान पति जौहरी लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने 50 वर्ष पुराने 4 मीटर चौड़े 160 मीटर लंबाई के सरकारी चकरोड का मनरेगा द्वारा निर्माण कराया है। रामऔतार की जमीन में किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचाया गया। जबकि 4 मीटर चौड़ाई की अपेक्षा एक मीटर चकरोड की जमीन छोड़कर 3 मीटर चौड़ा ही चकरोड डलवाया है। ताकि किसी भी भी किसान भाई को नुकसान ना हो सके। मनरेगा द्वारा डाले गए चकरोड को रामऔतार ने खसा दिया है और गांव के लोगों के कहने सुनने पर अपनी पुत्री रेखा के सहयोग से मेरे विरुद्ध झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया है।
फर्रूखाबाद:- गंगा मैया स्वछता एवं दीपदान समिति ने किया हवन पूजन
फर्रुखाबाद --गंगा मइया स्वच्छता एवं दीपदान आयोजन समिति द्वारा पाञ्चाल घाट (निकट दुर्वाषा ऋषि आश्रम) गंगा तट पर प्रति रविवार को संपन्न होने वाले भगवान पार्थिवेश्वरनाथ पूजन, गंगा पूजन, गंगा दीपदान कार्यक्रम का आज २७७ वा आयोजन समिति के संस्थापक/अध्यक्ष सत्यव्रत पाण्डेय केे आचार्यत्व में संपन्न हुआ
समिति के सदस्यो ने गंगा की धार से रेत निकाल कर भगवान पार्थिवेश्वरनाथ लिंग का निर्माण कर दूध, दही, घी, शहद, शकर, पंचामृत, से अभिषेक कर गंगा मइया का अभिषेक कर दीपदान आरती की
समिति के सदस्य श्री प्रवेश दुवे (गांधी) के संयोजन में सभी सदस्य श्री नवनीत मिश्रा, रघुवंश मिश्रा ,धनञ्जय अग्निहोत्री, अमित बाजपेई, राजीव दीक्षित, संदीप दुवे, धीरज पाण्डेय, अमन कटियार, तरुण कटियार, गौरव सिंह, महेश मिश्रासहित भारी संख्या में उपास्थित श्रद्धालुओं ने भगवान पार्थिवेश्वर नाथ व मइया गंगा को प्रसन्न कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
फर्रूखाबाद: से ब्यूरो: सुनील शुक्ला की रिपोर्ट:
फर्रुखाबाद --शिवाला की फसल जोत कर नष्ट करने वाले ग्राम प्रधान पति पर थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर धारा 427 एवं 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आनन-फानन में जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला मकोड़ा निवासी रामऔतार श्रीवास्तव पुत्र शीशराम ने गांव की ही ग्राम प्रधान धन देवी पति जौहरीलाल राजपूत पुत्र बाबूराम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार अमरापुर नगला मकोड़ा स्थित राम औतार के खाता संख्या 148 खसरा संख्या 110 रकवा 0.295 हेक्टेयर खेत में खड़ी शिवाला की फसल को ग्राम प्रधान पति जौहरी लाल ने ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दी। जब पीडि़त की पुत्री रेखा श्रीवास्तव गांव नगला मकोड़ा गई। तो प्रधान पति ने पुत्री के छोटे-छोटे टुकड़े कर देने की धमकी दी।
भयभीत पीडि़त व उसकी पुत्री गांव नहीं जा पा रहे हैं। एसपी का आदेश मिलते ही थाना अध्यक्ष आरके रावत ने मुकदमा पंजीकृत कर प्रकरण की जांच अचरा चौकी इंचार्ज हरिओम शर्मा को सौंप दी। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान पति जौहरी लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने 50 वर्ष पुराने 4 मीटर चौड़े 160 मीटर लंबाई के सरकारी चकरोड का मनरेगा द्वारा निर्माण कराया है। रामऔतार की जमीन में किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचाया गया। जबकि 4 मीटर चौड़ाई की अपेक्षा एक मीटर चकरोड की जमीन छोड़कर 3 मीटर चौड़ा ही चकरोड डलवाया है। ताकि किसी भी भी किसान भाई को नुकसान ना हो सके। मनरेगा द्वारा डाले गए चकरोड को रामऔतार ने खसा दिया है और गांव के लोगों के कहने सुनने पर अपनी पुत्री रेखा के सहयोग से मेरे विरुद्ध झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया है।
फर्रूखाबाद:- गंगा मैया स्वछता एवं दीपदान समिति ने किया हवन पूजन
फर्रुखाबाद --गंगा मइया स्वच्छता एवं दीपदान आयोजन समिति द्वारा पाञ्चाल घाट (निकट दुर्वाषा ऋषि आश्रम) गंगा तट पर प्रति रविवार को संपन्न होने वाले भगवान पार्थिवेश्वरनाथ पूजन, गंगा पूजन, गंगा दीपदान कार्यक्रम का आज २७७ वा आयोजन समिति के संस्थापक/अध्यक्ष सत्यव्रत पाण्डेय केे आचार्यत्व में संपन्न हुआ
समिति के सदस्यो ने गंगा की धार से रेत निकाल कर भगवान पार्थिवेश्वरनाथ लिंग का निर्माण कर दूध, दही, घी, शहद, शकर, पंचामृत, से अभिषेक कर गंगा मइया का अभिषेक कर दीपदान आरती की
समिति के सदस्य श्री प्रवेश दुवे (गांधी) के संयोजन में सभी सदस्य श्री नवनीत मिश्रा, रघुवंश मिश्रा ,धनञ्जय अग्निहोत्री, अमित बाजपेई, राजीव दीक्षित, संदीप दुवे, धीरज पाण्डेय, अमन कटियार, तरुण कटियार, गौरव सिंह, महेश मिश्रासहित भारी संख्या में उपास्थित श्रद्धालुओं ने भगवान पार्थिवेश्वर नाथ व मइया गंगा को प्रसन्न कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
फर्रूखाबाद: से ब्यूरो: सुनील शुक्ला की रिपोर्ट:
No comments