Breaking News

उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के दुर्बलता निवारण निधि निर्गत किए जाने हेतु मेगा कैंप का आज विकास भवन में आयोजित किया गया . जिसमें उपायुक्त स्वरोजगार योजना हरदोई


उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के दुर्बलता निवारण निधि निर्गत किए जाने हेतु मेगा कैंप का आज विकास भवन में आयोजित किया गया .  जिसमें उपायुक्त स्वरोजगार योजना हरदोई विपिन चौधरी ,अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आफ इंडिया बीएन शुक्ला ,डीडीएम नाबार्ड मोहम्मद खालिद, एवं स्टेट एंड पर्सन सौरभ समेत  नाबार्ड बैंक  समन्वयक  ,जिला समन्वयक भी मौजूद थे .    मेगा कैंप में 62 समूह को तो रिवाल्विंग फंड के रूप में ₹15000 की धनराशि ₹930000 दिए गए ,22 समूहों के सीआईए फंड के रूप में ₹10000 प्रति समूह की दर से ₹2420000, 77 समूह एचडी स्टार्टअप कास्ट के रूप में 25% की दर से ₹192500 तथा वीआरएस के रूप में चार समय 262701 बैंक क्रेडिट लिंक के रूप में 26 लाख पच्चीस ₹50000 की गई .   उक्त अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता  वत्स ने कहा कि स्वयं स्वयं सहायता समूह के गठन में  और अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा और सहायता से जुड़े समूहों को हर संभव मदद की जाएगी.    उन्होंने लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया..  ठाकुर बाबा स्वयं समूह द्वारा चप्पल .बाबा स्वयं सहायता समूह द्वारा धूपबत्ती एवं अगरबत्ती. श्री जय मां लालते समूह के  द्वारा दीपक एवं खिलौना स्टाल लगाया गया था ।मुख्य विकास अधिकारी ने  इन लगाए गए किसानों में स्वयं द्वारा उत्पादित की गई वस्तुओं  देखने में अधिक रुचि दिखाते हुए   कहा कि गांवों में इस तरीके से अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह पूरे जिलों में गठित किए जाने की दिशा में गंभीरता से प्रयास चल रहा है ।

उत्तर प्रदेश से संवाद सूत्र उदयवीर सिंह के साथ आलोक सिंह की खास खबर:

No comments