Breaking News

हरदोई में दबंगों ने होटल में घुसकर की मारपीट, Cctv कैमरे में कैद हुई वारदात

हरदोई में दबंगों ने होटल में घुसकर की मारपीट, Cctv कैमरे में कैद हुई वारदात.

( जनपद हरदोई ) में दबंगों का बेखौफ चेहरा दिखा. दबंगों ने शहर के एक नामी-गिरामी होटल में घुसकर एक कर्मचारी पर लात-घूसों की बरसात कर दी. वारदात का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है. होटल के सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि 15-20 दबंगों का एक झुंड एक आदमी को घसीट रहा है. दबंगों ने पहली मंजिल पर काम कर रहे एक कर्मचारी को पहले तो घसीटते हुए नीचे उतारा. फिर उस पर लात-घूसों की बरसात कर दी. सीसीटीवी फुटेज से दिख रहा है कि दबंगों की संख्या 10 से 15 है. बताया जाता है कि यह घटना शहर के बीचो-बीच स्थित एक नामी-गिरामी होटल नीलकंठ का है. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है....

www.khojjarihai.com
हरदोई:- ब्यूरो: कुलदीप सिंह की खास खबर।

No comments