Breaking News

रिपब्लिक टीवी के प्रोग्राम में पहुंचे पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। आज सविधान के 70 साल पूरे हो गए है


रिपब्लिक टीवी के प्रोग्राम में पहुंचे पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। आज सविधान के 70 साल पूरे हो गए है उसके साथ ही मोदी ने रिपब्लिक टीवी टीम को बधाई दी। मोदी ने टीवी पर चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया में सभी चैनलों पर सवाल ही सवाल नजर आते है , अब देश बहुत आगे बढ़ चुका है ,अब समस्याओं पर काम किया जा रहा है । कुछ लोग तो मानते थे कि हम कभी ऐसे दिन नहीं देख पाएंगे , इसका कारण भारत के 130 करोड़ लोग है। जो हमारे साथ मिलकर काम कर रहे है। मोदी ने कहा कि आपको याद होगा कि मैंने एक अपील की थी कि अगर हो सके तो कुछ लोग अपनी गैस सब्सिडी छोड़ दे। तभी एक करोड़ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी । इसके बाद गाड़ी में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन को मिलने वाली सब्सिडी छोड़ी। एक महिला ने शाैचालय बनाने के लिए अपनी बकरियां बैच दी । ये ही नेशन फर्स्ट है। माेदी ने भारत के ऐसे लोगों की तारीफ की जिन्होंने अपना योगदान देश के लिए दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुल गए है। दशकों से एक मामले पर अदालतों में सुनवाई होती रही वो है अयोध्या को मामला। इस पर सरकारें आती रही और अपने वोट बैंक बनाते रहे। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने बड़े स्तर के विकास पर कभी काम ही नहीं होने दिया । मोदी ने आज के दिन मुम्बई के हुए हमले की बरसी के बारे में बताया कि इन लोगों ने ही आतंकियों को बचाया। तीन तलाक और गरीबों की सहायता के मुद्दे पर मोदी ने विपक्ष को घेरा ।

पीएम मोदी ने कहा कि नई सफलता के द्वार तभी खुलते है जब समस्याओ का सामना करने की ताकत रखते है । मोदी ने रिपब्लिक टीवी के लिए अर्नब की प्रशंसा की और कहा कि यह व्यक्ति है जिसने चुनाैतियों का सामना किया है। मोदी ने मीडिया का हवाला देते हुए उनके द्वारा लिखी खबरों पर भी तज कसा। मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर जलने वालों पर निशाना साधा और आधार पर विरोध, टेक्स कटाैती पर शंका आदि पर चर्चा की । मोदी ने आधार पर बात करते हुए कहा कि हमारे देश में आठ हजार लोग ऐसे थे जो कभी जन्में ही नहीं थे । जिनकी शादी हो गई ,विधवा हो गए औ पेंशन उठा रहे है। लेकिन इसको आधार से जोड़कर पकड़ा गया। इसके लाखों रुपये को बचाया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में लोगों को सरकार के सहयोग से घर मिलने जा रहे है । स्पीड और स्केल पर बात करते हुए कहा कि पांच सालों में करोड़ो लोगों को घर दिया ,पांच लाख लोगों को मुक्त इलाज ,गैस  सब्सिडी , लोगों को बैंको से जोड़ना आदि पर काम किया । मोदी ने बीजेपी सरकार द्वारा किये कार्यों पर खुलकर चर्चा की और योजनाओं के बारे में बताया । मोदी ने कहा कि 30 लाख करोड़ रुपये खर्च कर लोगों के लिए पानी पहुंचाया जाएगा। इसके साथ समिट में नये भारत के साथ नये विचार के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य दिया । पीएम मोदी ने फिर से रिपब्लिक टीवी टीम को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी👤 से जुड़ी अभी तक की प्रमुख खबरें 26नवम्बर 2019

24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल  आपके लिए लाया है व्हाट्सऐप पर।

अनुच्‍छेद 👉370 पर पीएम मोदी ने कहा- कुछ 👤परिवारों ने इसे स्‍थाई बनाकर संविधान 🗣️का अपमान किया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को एक निजी न्‍यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि आज हमारे संविधान के 70 साल पूरे हुए हैं। ये ऐतिहासिक दिन है। मैं सभी को संविधान दिवस की बधाई देता हूं। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

ममता🗣️बोलीं- राज्यपाल लड़ाई की स्थिति 👤 क्यों पैदा कर रहे, पीएम भी ऐसा बर्ताव👉 नहीं करते - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से कभी लड़ाई नहीं की। वो ऐसी स्थिति क्यों पैदा कर रहे हैं। सीएम ममता ने कहा कि हमें पता है कि आदेश कहां से आ रहे हैं। यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमसे इस तरह का बर्ताव नहीं किए हैं। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

भ्रष्टाचार 👉के खिलाफ मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 🗣️ इनकम टैक्स विभाग के 21 अफसरों को जबरन👥रिटायर किया - केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपित टैक्स अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए 21 अधिकारियों को जबरन रिटायर करने का फैसला लिया है। ये सभी अफसर टैक्स डिपार्टमेंट के हैं। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

झारखंड 👉चुनाव में एनडीए के सहयोगी दलों की आपसी 🗣️तकरार का बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 👤भी दिखेगा असर - एनडीए के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी बीजेपी से अलग अकेले दम चुनाव लड़े रहे हैं। वहीं, राज्‍य में बीजेपी की एकमात्र आधिकारिक सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्‍टूडेंट्स यूनियन भी अलग राग अलाप रही है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

क्या 👉दिल्ली में मोदी-शाह की मीटिंग से बदल गया 🗣️बीजेपी का प्लान? - दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बैठक हुई। यहीं से बीजेपी का राजनीतिक प्लान बदल गया। महाराष्ट्र की बचीखुची बाजी बीजेपी ने अजित पवार के इस्तीफे के साथ अपने हाथों से गवां दिया। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

सभी लेखों को पढऩे के लिए टाइप करें।
www.khojjarihai.com

24×7 खोज जारी है न्यूज चैनलः की खास खबर: द्वारा संचालित।
दिसंबर से, आपको दूता मैसेज प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप से स्वीकृत ग्रुप की आवश्यकता है। अपने व्हाट्सऐप स्वीकृत ग्रुप का दावा करने के लिए यहां क्लिक करें। 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनलः की खास खबर:
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे।
 मो09453557242/07398518888
www.khojjarihai.com
Email: Khojjarihai@gmail.com

No comments