👉उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले 👌मुख्यमंत्री, शरद पवार के पैर छूकर लिया👍 आशीर्वाद - मुंबई के ट्राइडेंट होटल में मंगलवार शाम को तीनों दलों के नेताओं ने बैठक की, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना गया।
शाम की खबरें प्रमुख 26 नवम्बर 2019
24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: आपके लिए लाया है व्हाट्सऐप पर।
👉उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले 👌मुख्यमंत्री, शरद पवार के पैर छूकर लिया👍 आशीर्वाद - मुंबई के ट्राइडेंट होटल में मंगलवार शाम को तीनों दलों के नेताओं ने बैठक की, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही साफ हो गया है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
ट्रांसजेंडर😲 विधेयक राज्यसभा में पास, अब नौकरी के मिलेंगे👏 मौके* - मंगलवार को राज्यसभा में ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों की सुरक्षा) विधेयक , 2019 पास हो गया है। इससे पहले 05 अगस्त 2019 को लोकसभा ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी। विधेयक में ट्रांसजेंडरों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सशक्तीकरण के लिए एक कार्यप्रणाली उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
👉केंद्र सरकार ने 21 भ्रष्ट अधिकारियों👨💼 को जबरन दिया 😱रिटायरमेंट - सरकार ने भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों में संलिप्त अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के अभियान के पांचवें चरण में 21 और कर।अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्ति दे दी है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
👉अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी ने कहा- कुछ परिवारों 😲ने इसे स्थाई बनाकर संविधान का 👊अपमान किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को एक निजी न्यूज:- चैनल के कार्यक्रम में कहा कि आज हमारे संविधान के 70 साल पूरे हुए हैं। ये ऐतिहासिक दिन है। मैं सभी को संविधान दिवस की बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि 5-6 साल पहले तक जनता और मीडिया में सवाल ही सवाल चलते थे। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
दूसरी👉 तिमाही में 4.7 फीसदी रह सकती है 👍विकास दर: फिच इंडिया रेटिंग्स* - भारत की आर्थिक विकास दर जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 4.7 फीसदी रह सकती है। दरअसल, फिच समूह की कंपनी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने यह अनुमान जाहिर किया है। इस प्रकार रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में लगातार चौथी बार जीडीपी विकास अनुमान में कटौती की है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
लोकप्रिय👴 कार्टूनिस्ट सुधीर दर का😲 निधन - चर्चित कार्टूनिस्ट सुधीर दर का मंगलवार की सुबह 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुई। उन्होंने कई अखबारों के लिए कार्टून बनाने का काम किया था। इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे सुधीर दर ने अपना करियर ऑल इंडिया रेडियो के साथ शुरू किया था। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
गुवाहाटी 🏢हाईकोर्ट में पेश नहीं हुए सुपर-30 😱के आनंद कुमार, अब भरना होगा 💴जुर्माना* - सुपर-30 के आनंद कुमार को गुवाहाटी हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पांच छात्रों और उनके परिजनों को सुपर-30 के नाम पर बरगलाने के आरोप में आनंद कुमार मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस पर अदालत ने उन पर 50,000 का जुर्माना लगाया है इसके साथ ही 28 नवंबर को उन्हें फिर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
अलीगढ़🕌 मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू 👍करवाएगी एबीवीपी! - जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर परिषद के राष्ट्रीय नेतृत्व ने एएमयू में आरक्षण के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आरक्षण छात्र-छात्राओं का संवैधानिक अधिकार है और एएमयू में आरक्षण लागू कराने के लिए एबीवीपी पूरे जोर-शोर से प्रयास करेगी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
उत्तराखंड🏢 में हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, बूचड़खाने 👎नहीं बना सकते तो घोषित कर दो 🗣️शाकाहारी प्रदेश - उत्तराखंड में मानकों के अनुरूप बूचड़खाने नहीं बनाए जाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि सरकार बूचड़खाने नहीं बना सकती है तो प्रदेश को शाकाहारी घोषित कर दे। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
👉आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, सरकारी 💴धन के दुरुपयोग मामले में जांच के 😱आदेश - योगी सरकार में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले से ही जबरन जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमों का सामना कर रहे आजम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा है। जिलाधिकारी ने कांग्रेस के पूर्व नेता की शिकायत पर जांच स्टैंडिंग कमेटी को सौंप दी है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
भारतीय👮 सेना का 14,000 फीट की ऊंचाई पर 👍युद्धाभ्यास - भारतीय थलसेना ने कम सैनिकों के साथ लड़ी जाने वाली नई युद्ध रणनीति की क्षमताओं के आकलन के लिए पहला युद्धाभ्यास किया। इसमें सबसे बड़ा सबक जो सामने आया है, वो ये कि अच्छे संचार को सुनिश्चित करने के लिए सिग्नल्स से जुड़े पहलुओं से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। सेना से जुड़े टॉप सूत्रों ने यह जानकारी दी। (विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
बैंकों में हुए 31800💴 करोड़ के फ्रॉड, एसबीआई-इलाहाबाद बैंक🏦 को लगा बड़ा झटका - इस साल की पहली तिमाही में सरकारी बैंकों में करीब 31800 करोड़ रुपये से ज्यादा के फ्रॉड हुए हैं। जिन बैंकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, उनमें भारतीय स्टेट बैंक और इलाहाबाद बैंक प्रमुख हैं। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी राज्य सभा में दी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
सभी लेखों को पढऩे के लिए टाइप करें।
✨ 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: द्वारा संचालित_
दिसंबर से, आपको 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: मैसेज प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप से स्वीकृत ग्रुप की आवश्यकता है। अपने व्हाट्सऐप स्वीकृत ग्रुप का दावा करने के लिए यहां क्लिक करें-
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है हि०दै०समाचार पत्र
24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल/ की खास खबर:
मो09453557242/07398518888
www.khojjarihai.com
Email: khojjarihai@gmail.com
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: आपके लिए लाया है व्हाट्सऐप पर।
👉उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले 👌मुख्यमंत्री, शरद पवार के पैर छूकर लिया👍 आशीर्वाद - मुंबई के ट्राइडेंट होटल में मंगलवार शाम को तीनों दलों के नेताओं ने बैठक की, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही साफ हो गया है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
ट्रांसजेंडर😲 विधेयक राज्यसभा में पास, अब नौकरी के मिलेंगे👏 मौके* - मंगलवार को राज्यसभा में ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों की सुरक्षा) विधेयक , 2019 पास हो गया है। इससे पहले 05 अगस्त 2019 को लोकसभा ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी। विधेयक में ट्रांसजेंडरों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सशक्तीकरण के लिए एक कार्यप्रणाली उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
👉केंद्र सरकार ने 21 भ्रष्ट अधिकारियों👨💼 को जबरन दिया 😱रिटायरमेंट - सरकार ने भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों में संलिप्त अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के अभियान के पांचवें चरण में 21 और कर।अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्ति दे दी है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
👉अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी ने कहा- कुछ परिवारों 😲ने इसे स्थाई बनाकर संविधान का 👊अपमान किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को एक निजी न्यूज:- चैनल के कार्यक्रम में कहा कि आज हमारे संविधान के 70 साल पूरे हुए हैं। ये ऐतिहासिक दिन है। मैं सभी को संविधान दिवस की बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि 5-6 साल पहले तक जनता और मीडिया में सवाल ही सवाल चलते थे। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
दूसरी👉 तिमाही में 4.7 फीसदी रह सकती है 👍विकास दर: फिच इंडिया रेटिंग्स* - भारत की आर्थिक विकास दर जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 4.7 फीसदी रह सकती है। दरअसल, फिच समूह की कंपनी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने यह अनुमान जाहिर किया है। इस प्रकार रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में लगातार चौथी बार जीडीपी विकास अनुमान में कटौती की है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
लोकप्रिय👴 कार्टूनिस्ट सुधीर दर का😲 निधन - चर्चित कार्टूनिस्ट सुधीर दर का मंगलवार की सुबह 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुई। उन्होंने कई अखबारों के लिए कार्टून बनाने का काम किया था। इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे सुधीर दर ने अपना करियर ऑल इंडिया रेडियो के साथ शुरू किया था। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
गुवाहाटी 🏢हाईकोर्ट में पेश नहीं हुए सुपर-30 😱के आनंद कुमार, अब भरना होगा 💴जुर्माना* - सुपर-30 के आनंद कुमार को गुवाहाटी हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पांच छात्रों और उनके परिजनों को सुपर-30 के नाम पर बरगलाने के आरोप में आनंद कुमार मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस पर अदालत ने उन पर 50,000 का जुर्माना लगाया है इसके साथ ही 28 नवंबर को उन्हें फिर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
अलीगढ़🕌 मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू 👍करवाएगी एबीवीपी! - जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर परिषद के राष्ट्रीय नेतृत्व ने एएमयू में आरक्षण के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आरक्षण छात्र-छात्राओं का संवैधानिक अधिकार है और एएमयू में आरक्षण लागू कराने के लिए एबीवीपी पूरे जोर-शोर से प्रयास करेगी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
उत्तराखंड🏢 में हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, बूचड़खाने 👎नहीं बना सकते तो घोषित कर दो 🗣️शाकाहारी प्रदेश - उत्तराखंड में मानकों के अनुरूप बूचड़खाने नहीं बनाए जाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि सरकार बूचड़खाने नहीं बना सकती है तो प्रदेश को शाकाहारी घोषित कर दे। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
👉आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, सरकारी 💴धन के दुरुपयोग मामले में जांच के 😱आदेश - योगी सरकार में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले से ही जबरन जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमों का सामना कर रहे आजम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा है। जिलाधिकारी ने कांग्रेस के पूर्व नेता की शिकायत पर जांच स्टैंडिंग कमेटी को सौंप दी है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
भारतीय👮 सेना का 14,000 फीट की ऊंचाई पर 👍युद्धाभ्यास - भारतीय थलसेना ने कम सैनिकों के साथ लड़ी जाने वाली नई युद्ध रणनीति की क्षमताओं के आकलन के लिए पहला युद्धाभ्यास किया। इसमें सबसे बड़ा सबक जो सामने आया है, वो ये कि अच्छे संचार को सुनिश्चित करने के लिए सिग्नल्स से जुड़े पहलुओं से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। सेना से जुड़े टॉप सूत्रों ने यह जानकारी दी। (विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
बैंकों में हुए 31800💴 करोड़ के फ्रॉड, एसबीआई-इलाहाबाद बैंक🏦 को लगा बड़ा झटका - इस साल की पहली तिमाही में सरकारी बैंकों में करीब 31800 करोड़ रुपये से ज्यादा के फ्रॉड हुए हैं। जिन बैंकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, उनमें भारतीय स्टेट बैंक और इलाहाबाद बैंक प्रमुख हैं। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी राज्य सभा में दी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।
सभी लेखों को पढऩे के लिए टाइप करें।
✨ 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: द्वारा संचालित_
दिसंबर से, आपको 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: मैसेज प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप से स्वीकृत ग्रुप की आवश्यकता है। अपने व्हाट्सऐप स्वीकृत ग्रुप का दावा करने के लिए यहां क्लिक करें-
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है हि०दै०समाचार पत्र
24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल/ की खास खबर:
मो09453557242/07398518888
www.khojjarihai.com
Email: khojjarihai@gmail.com
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
No comments