Breaking News

http://www.khojjarihai.com
खोज जारी है न्यूज चैनल: की खास खबर:

➡दिल्ली- CJI का पद RTI के तहत आएगा या नहीं?, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, CJI रंजन गोगोई की बेंच सुनाएगी फैसला।

➡लखनऊ- CM ने संभाली कमान तो प्रदेश रहा अपराध मुक्त, अयोध्या मामले के फैसले के दिन रहा राम राज्य, 9 नवंबर को प्रदेश में नहीं हुई कोई अप्रिय घटना, 9 नवंबर को रहा प्रदेश में रामराज- पुलिस आकड़े, हत्या,लूट,डकैती,दुष्कर्म,अपहरण की नहीं हुई घटना।

➡लखनऊ- मध्यांचल बिजली में आई शिकायतों में खेल, कस्टमर केयर हेल्फ़ लाइन में आई शिकायतें, बिजली चोरी की शिकायतों का निस्तारण नहीं, शिकायतों का निस्तारण नहीं किए इंजीनियर, कस्टमर केयर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 900 शिकायतों में कार्यवाई नहीं की गई, बिजली चोरी की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं, स्थानीय इंजीनियिरों के मकड़जाल से खेल, लखनऊ में बिजली चोरी धड़ल्ले से जारी, फ्री बिजली की एवज में चल रही अवैध वसूली, एमडी संजय गोयल ने जांच के दिए आदेश।

➡लखनऊ- प्रदेश में विकास परिषद का होगा गठन, तीर्थ स्थानों के विकास के लिए होगा गठन, तीर्थ स्थानों के रख रखाव के लिए होगा गठन, विकास परिषद का किया जाएगा गठन, पर्यटन विभाग ने शुरू की तैयारियां, अयोध्या,विन्ध्यांचल, चित्रकूट,नैमिषारण्य को लेकर कवायद शुरू।

➡लखनऊ- नगर मंत्री श्रीमती रमा शुक्ला का देहांत, पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थी, बीजेपी महिला मोर्चा की नगर मंत्री थी।

➡गोंडा- चेन स्नैचिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद, कार्तिक पूर्णिमा मेले में हुई चेन स्नैचिंग, चेन चुराने वाली महिला सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 3 को पकड़ा, तीनों महिलाओं से छपिया पुलिस कर रही पूछताछ, स्वामीनारायण छपिया धाम का मामला।

➡गोंडा- भड़काऊ पोस्ट करने वाला पुलिस गिरफ्त में, पुलिस की गिरफ्त में 1, 2 की तलाश जारी, व्हाट्सएप ग्रुप पर किया था भड़काऊ पोस्ट, गोंडा पुलिस की साइबर सेल ने ट्रेस किया मैसेज, कोतवाली नगर में तीन खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।

➡गोंडा- पावर कॉर्पोरेशन में पीएफ घोटाले का मामला, विद्युत कर्मचारी समिति आज डीएम को देंगे ज्ञापन, बिजली दफ्तर से समिति निकालेगी जुलूस, जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में सौंपा जाएगा ज्ञापन, पिछले हफ्ते भर से कर्मचारी समिति का चल रहा आंदोलन।

➡सुल्तानपुर- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन आज, विद्यालय को गोद लेने वालों को करेंगी सम्मानित, चिकित्सक,शिक्षक और समाजसेवियों ने लिए गोद, 211 विद्यालयों को लिया गया है गोद, नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजन।

➡अमेठी- दो दिवसीय दौरे पर आ रहीं नोडल अधिकारी, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी मोनिका गर्ग, गौरीगंज ब्लॉक का निरीक्षण करेंगी, जिला विद्यालय कार्यालय का निरीक्षण कार्यक्रम, 5 बजे नेवादा गो-सरंक्षण केंद्र का निरीक्षण, 6 बजे नगर पंचायत मुसाफिरखाना का निरीक्षण।

http://www.khojjarihai.com
खोज जारी है न्यूज चैनल: की खास खबर:

➡दिल्ली- ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का भारत दौरा आज, अपनी 10वीं भारत यात्रा पर आज पहुंचेंगे, दिल्ली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा, दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी, 2 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे प्रिंस चार्ल्स, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में औद्योगिक निर्माण बंद रहेगा, वायु प्रदूषण को लेकर प्रतिबंध जारी रहेगा, लागू प्रतिबंध को 14 नवम्बर तक बढ़ाया गया, दिल्ली सरकार ने प्रतिबंध का समय बढ़ाया, औद्योगिक निर्माण,जनरेटर पर प्रतिबंध रहेगा।

➡दिल्ली- राजधानी दिल्ली में प्रदूषण फिर बढ़ा, दिल्ली में एक्यूआई 467 पहुंचा, कई क्षेत्र में AQI 500 के पास दर्ज हुआ, लोधी रोड इलाके में AQI 467 दर्ज हुआ, दिल्ली के आरके पुरम में AQI 497 पहुंचा, प्रदूषण मोनिटरिंग सेंटर की स्थित खराब, 20 प्रदूषण गंभीर स्तिथि में पहुंचा।

➡दिल्ली- महाराष्ट्र का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, राष्ट्रपति शासन लागू होने का मामल पहुंच, याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई, राष्ट्रपति शासन को लेकर शिवसेना की याचिका।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर, ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी, पीएम मोदी आज चीनी राष्ट्रपति से मिलेंगे, ब्रासिलिया में चीनी राष्ट्रपति से मिलेंगे।

➡दिल्ली- कल उद्धव ठाकरे,अहमद पटेल की हुई मुलाकात, होटल ट्राइडेंट में गुपचुप तरीके से मिलने पहुंचे थे, करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई, अहमद पटेल मीटिंग की जानकारी सोनिया को देंगे।

➡लखनऊ- अयोध्या मामले पर फैसले वाले दिन रहा ‘रामराज’, CM ने संभाली कमान तो प्रदेश रहा अपराध मुक्त, अयोध्या मामले के फैसले के दिन रहा ‘रामराज’, 9 नवंबर को प्रदेश में कोई अप्रिय घटना नहीं, 9 नवंबर को रहा प्रदेश में रामराज-पुलिस आकड़े, हत्या,लूट,डकैती,दुष्कर्म,अपहरण की नहीं हुई घटना, ऐसा आकंड़ा देख अफसर भी हैरत में पड़े, बीते ढाई साल में नहीं आया था ऐसा दिन।

➡लखनऊ- पीएफ घोटाले के बाद सख्त हुई सरकार, मुख्य सचिव ने सभी विभागों से मांगे दस्तावेज, सभी दूसरे विभागों से मांगे गए दस्तावेज,रिकॉर्ड, पीएफ निवेश के दस्तावेज,हिसाब किताब मांगे, सभी अपर मुख्य सचिवों को जारी किए गए निर्देश, शासन के सभी प्रमुख सचिवों को निर्देश जारी, सभी विभागों को एक फार्मेट भी भेजा गया, जानकारी देने के लिए एक फार्मेट भी भेजा गया।

➡लखनऊ- पीएफ घोटाले को लेकर प्रदेशव्यापी रैली कल, विद्युत विभाग के कर्मचारियों की रैली कल, कर्मचारियों के परिवार के लोग होंगे शामिल, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की रैली, भविष्य निधि के पैसे की वापसी के लिए रैली, अधिसूचना जारी करने की मांग कर रहे कर्मचारी।

➡लखनऊ- वक्फ बोर्ड ने बाबरी रिकॉर्ड डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू की, फैसला आने के बाद वक्फ फैजाबाद 26 डिलीट, वक्फ को डिलीट कर SC को जानकारी देगा , प्रदेश और केन्द्र सरकार को भी जानकारी देगा, प्रमाण पत्र के साथ भेजी जाएगी जानकारी, सुन्नी वक्फ बोर्ड इसकी जानकारी देगा।

➡बलिया- रघुनाथपुर पशु आश्रय का बुरा हाल, बलिया में अधिकारियों की लापरवाही, 4 बछड़ों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ा, चारे, पानी के अभाव के चलते मौत, सभी मृतक बछड़ों में टैग लगा हुआ, 10 दिन से खत्म था चारा- ग्रामीण, किसी अधिकारी ने नहीं ली कोई सुध, नाद में भूसा की जगह गोबर पड़ा मिला, पशुपालन विभाग चारे को बता रहा जहरीला, 1 माह पहले भी पशुओं के शव फेंके गए थे, इसी आश्रय के पशुओं के शव फेंके गए थे, नगरा इलाके के रघुनाथपुर में है पशु आश्रय।

➡कानपुर- यूपीको के एमडी प्रवीण सिंह पर केस दर्ज, धोखाधड़ी के आरोप में नजीराबाद में FIR, पुलिसिया रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर भी है एमडी, दिग्नस आउटसोर्सिंग कंपनी में किया घोटाला, होम्योपैथिक में किया है करोड़ों का घोटाला, UPICO ने ही दिग्नस को दिया था काम, दिग्नस को दिया था होम्योपैथिक का काम, UPICO के एमडी प्रवीण सिंह ने किया घोटाला, दिग्नस से मिलकर किया करोड़ों का घोटाला।

➡लखीमपुर खीरी- बीमारियों से लोगों की मौतों का मामला, गांव की हालत देख डीएम का पारा चढ़ा, चौपाल में प्रधान की जमकर लगाई फटकार, सफाइवाले पाकिस्तान से आएंगे क्या-डीएम, फटकार लगाते डीएम वीडियो आया सामने, अधिकारियों पर भी नाराज हुए जिलाधिकारी, गोला थाना क्षेत्र के जलालपुर का मामला।

➡लखीमपुर- गांव में गंभीर बीमारियों से मौत मामला, लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण में दहशत, गांव से बीमारी भगाने को तंत्र-मंत्र का सहारा, जुमे को ताजिये भी रखेंगे ग्रामीण, डुग्गी पीट कर गाव में की गई घोषणा, एक गांव में बीमारियों से 15 से 20 मौतें हुई हैं, गोला के जलालपुर के ग्रामीण खौफजदा।

➡बागपत- डॉक्टरों की ऑपरेशन के दौरान बहुत बड़ी लापरवाही, महिला के पेट में छोड़ दी बैंडेड और पट्टी, इंफेक्शन फैलने से महिला की हुई मौत, दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में हुई मौत, पथरी के ऑपरेशन में की थी लापरवाही, ज़िला संयुक्त चिकित्सालय के सर्जन की लापरवाही।

➡आगरा- पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के खिलाफ वारंट जारी, 3 अपराधिक मुकदमा में कोर्ट ने जारी किया वारंट, 16 नवंबर को हाजिर कराने के SSP को आदेश दिए , धारा 144 के प्रतिबंधों का उल्लंघन समेत अन्य आरोप, कोर्ट में लंबे समय से हाजिर नहीं हो रहे हैं पूर्व सांसद।

➡आगरा- इनामी दीपक के खिलाफ कुर्की के आदेश, 10 हजार इनामी के खिलाफ कुर्की के आदेश, छात्रा से गैंगरेप के आरोप में दिया आदेश, सपा नेता के बेटे पर लगे हैं गंभीर आरोप, फरार चल रहा सपा नेता का बेटा दीपक, आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का मामला।

➡नोएडा- नोएडा में हवा लगातार हो रही बेहद खराब, नोएडा में AQI 500,ग्रेटर नोएडा में AQI 517, गाज़ियाबाद में AQI 479 दर्ज किया गया, बढ़ते प्रदूषण से जन जीवन हो रहा प्रभावित, प्रशासन की तरफ से नहीं उठाए जा रहे कदम, हवा न चलने से लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, हरियाणा,पंजाब में पराली का जलना भी वजह।

➡अलीगढ़- युवक ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, पड़ोसी युवक पर युवती ने लगाए आरोप, धार्मिक स्थल पर नहाते समय वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर रेप करने का भी लगाया आरोप, थाना सासनी गेट इलाके का मामला।

➡लखीमपुर  खीरी- कांग्रेस की बैठक में मारपीट मामला, अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किया, निवर्तमान अध्यक्ष,पूर्व सांसद पुत्रों को नोटिस, कांग्रेस प्रवक्ता सैफ नकवी को भी नोटिस जारी, एक सप्ताह में जवाब न देने पर कार्रवाई।

➡फिरोजाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, स्प्रिंग डेल स्कूल संचालक की गुंडई का मामला, पुलिस ने की कार्रवाई,सड़क से हटवाई गई बेंच, सड़क के बीच बेंच लगाकर करता था रोड जाम, थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर चौराहे का मामला।

➡बिजनौर- बेबी किड्स शो रूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, शॉट सर्किट से लगी शो रूम में आग, दमकल की टीम ने आग पर पाया क़ाबू, बिजनौर के किरतपुर मार्ग का मामला।

➡बिजनौर- घर में रखे विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट, घर में चोर चोरी करने आया चोर झुलसा, चोर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना चांदपुर के बास्टा इलाके का मामला।

➡प्रयागराज- घर के अंदर मिला रेलवे कर्मचारी का शव, आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कीडगंज क्षेत्र के मलाकराज का मामला।

➡ललितपुर- दबंगों ने किसान के घर को किया राख, घर में लगाई आग समान जलकर राख, दबंगों ने किसान के परिवार को पीटा, किसान ने दबंगों पर लगाया आरोप, सदर कोतवाली के पनारी गांव का मामला।

➡हरदोई- 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक बन्द रहेंगी 10 ट्रेनें, हरदोई स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें पूरी तरह से रद्द, कोहरे के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने की है घोषणा, यात्रियों को करना होगा परेशानी का सामना।

➡कानपुर देहात- छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात, गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा के शोर मचाने पर पहुंचे परिजन, युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, मूसानगर थाना क्षेत्र का मामला।

➡कानपुर देहात- 2 मकानों में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी, घर में रखी नगदी और जेवरात किए पार, पुलिस,फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की शुरू, अकबरपुर के कस्बा रनिया का मामला।

➡हरदोई- पिकअप और रोडवेज बस की भिड़ंत, टक्कर से पिकअप चालक की मौत, पिकअप चालक वाहन में ही फंसा, बिलग्राम के कन्नौज रोड की घटना।

http://www.khojjarihai.com
खोज जारी है न्यूज चैनल: की खास खबर:

➡दिल्ली- हार्दिक पटेल और कांग्रेस के बीच मनमुटाव, हार्दिक के अनशन में कांग्रेस यूनिट नहीं, पोस्टर में न पार्टी सिंबल है, न ही किसी स्थानीय नेता की तस्वीर, हार्दिक पटेल अनशन करने जा रहे हैं, बेमौसम बारिश से फसलें खराब, हार्दिक पटेल अनशन करने वाले हैं, गुजरात कांग्रेस में सब सामान्य नहीं है।

➡दिल्ली- अयोग्य विधायकों की अर्जी पर SC का फैसला, 17 अयोग्य विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अयोग्य विधायक चुनाव लड़ सकेंगे, स्पीकर ने विधायकों को अयोग्य घोषित किया था, स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने कायम रखा, स्पीकर के अयोग्य ठहराने के फैसले को कायम रखा, अयोग्यता अनिश्चितकाल के लिए नहीं हो सकती, अयोग्य विधायकों को SC से चुनाव लड़ने की इजाजत।

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में प्रदूषण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर रिपोर्ट देने को कहा, हाई लेवल कमेटी को रिपोर्ट देने को कहा, कमेटी से 3 दिसंबर तक पेश करने को कहा, प्रदूषण के लिए तकनीकियों का इस्तेमाल करें, इसका उपयोग प्रदूषण रोकने के लिए करें।

➡दिल्ली- अगस्ता वेस्टलैंड का मामला, क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका का मामला, दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से 2 सप्ताह में जवाब दायर करने को कहा, CBI ने कोर्ट से कहा की मामले में सप्लिमेंट्री चार्जशीट दायर की जाएगी।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने कहा, 'प्रदूषण रोकने के उपाय सुनिश्चित करेगी, तकनीक,अन्य उपायों के जरिए सुनिश्चित करेगी, हाई कमेटी अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी, 3 दिसंबर तक रिपोर्ट तलब की।'

➡दिल्ली- सबरीमाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट कल मामले में देगा फैसला, कल सुबह 10.30 बजे SC सुनाएगा फैसला।

➡दिल्ली- पूर्व सीएम मधु कोड़ा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, झारखंड के पूर्व सीएम हैं मधु कोड़ा, चुनाव लड़ने की रोक को दी चुनौती, आयोग ने 2017 में अयोग्य ठहराया था, कोर्ट शुक्रवार को याचिका पर करेगा सुनवाई।

➡दिल्ली- सोनिया गांधी के घर की सुरक्षा CRPF करेगी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिव्यू किया जा रहा, गांधी परिवार को CRPF की जेड प्लस मिली है, एसपीजी से हटाकर CRPF की जेड प्लस मिली।

➡दिल्ली- NCP के विधायक दल की बैठक खत्म, समान  कार्यक्रम तय करने के लिए बनी समिति, कांग्रेस के साथ बनाई गई 5 लोगों की समिति, इसमें जयंत पाटील, अजित पवार शामिल हैं, धनंजय मुंडे और नवाब मलिक भी शामिल हैं।

➡मुंबई- महाराष्ट्र में सियासी खेल अभी भी जारी, महाराष्ट्र सूत्रों के हवाले से खबर, बीजेपी एनसीपी के संपर्क में, 'कांग्रेस अपना रुख साफ करे, तीनों दल एक साथ मिलकर सरकार बनाएंगे, आज महाराष्ट्र में NCP की कोर ग्रुप की बड़ी बैठक।'

➡लखनऊ- होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने बुलाई बैठक, होमगार्ड फर्जीवाड़े पर बुलाई गई मीटिंग, ड्यूटी लगाने के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा, मीटिंग में डीजी होमगार्ड को बुलाया गया, 1 बजे विधान सभा कार्यालय में बैठक, विधान सभा कार्यालय में होमगार्ड मंत्री की बैठक।

➡लखनऊ- चेतन चौहान का बयान, 'शिकायतों पर जांच कराई जा रही है, नोयडा में मिली शिकायतों पर जांच कराई जा रही, दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो कार्रवाई की जाएगी, अभी सिर्फ नोएडा मामले की जांच कराई जा रही है।'

➡लखनऊ- MLC उमेश द्विवेदी ने बीजेपी का दामन थामा, अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई, बीजेपी मुख्यालय में दिलाई गई पार्टी की सदस्यता, सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी रहे मौजूद।

➡लखनऊ- भारत समाचार की खबर का असर, होमगार्ड फर्जी ड्यूटी घोटाले का मामला, DGP ओपी सिंह ने खबर का लिया संज्ञान, अब डीजीपी के आदेश पर दर्ज होगी FIR, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी FIR, डीजीपी ने SSP नोएडा को दिए आदेश।

➡नोएडा- फर्जी ड्यूटी दिखाकर वेतन हड़पने का मामला, होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर फर्जीवाड़ा, जिलों के होमगार्ड विभाग के अफसरों पर आरोप, 2 महीनों की जांच में घोटाला सामाने आया, मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित, शासन की तीन सदस्यीय कमेटी नोएडा पहुंची, कमेटी ने उससे 10 दिन में रिपोर्ट मांगी गई, नोएडा की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी, नोएडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, नोएडा के एसएसपी वैभव ने किया खुलासा, होमगार्ड अफसर वेतन घोटाला कर रहे थे।

➡एटा- वकील के बेटे से मारपीट,चैम्बर तोड़ने का मामला, घटना से नाराज वकीलों ने लगाया जाम, कचहरी रोड तिराहे पर वकीलों ने लगाया जाम, पुलिस पर अरोपियों को बचाने का लगाया आरोप।

➡सुल्तानपुर- पुलिस लाइन पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार के लिये रवाना, प्राथमिक शिक्षा जागृति अभियान में होंगी शामिल, परिषदीय विद्यालय को गोद लेने वालों को सम्मान, 211 लोगों ने लिया है विद्यालयों को गोद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगे सम्मानित।

➡मेरठ- बालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मां की डांट से क्षुब्ध होकर लगाई फांसी, परिजनों ने किया का कार्रवाई से इंकार, किठौर के मोहल्ला नई बस्ती की घटना।

➡संभल- गुन्नौर में जलाया जा रहा कूड़ा, एनजीटी के आदेश की अवहेलना, नगरपालिका के कूड़े के ढेर में आग, कूड़े के धुएं से लोगों को परेशानी, नगर पंचायत बबराला के पास का मामला।

➡सुल्तानपुर- सुल्तानपुर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्यमंत्री डॉ सतीश द्विवेदी भी हैं मौजूद, प्राथमिक शिक्षा जागृति अभियान में पहुंची, स्कूलों को गोद लेने वालों को करेंगी सम्मानित, 211 लोगों को सम्मानित करेंगे राज्यपाल, नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कार्यक्रम।

➡लखीमपुर खीरी- सीएम योगी का कल संभावित दौरा, कृषि विश्वविद्यालय कैम्पस का करेंगे उद्घाटन, जमुनाबाद फार्म सुबह 11बजे पहुंचेंगे सीएम, संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम,एसपी ने किया दौरा।

➡पीलीभीत- किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोग, आरोपी दबंग मौके से हुए फरार, पूरनपुर के लाइनपार साहूकारा का मामला।

➡गोरखपुर- भारत समाचार की मुहिम का असर, आबकारी विभाग ने चिलुआताल क्षेत्र में चलाया अभियान, 15 हज़ार किलो लहन किया नष्ट, 10 भट्ठी नष्ट,50 लीटर अवैध शराब बरामद, 3 कारोबारियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत, चिलुआताल क्षेत्र के सिउरिया में छापेमारी।

➡पीलीभीत- पीलीभीत में डेंगू की किट हुई शार्ट, डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या, मरीज निजी अस्पताल जाने पर मजबूर, सीएचसी में मरीज डेंगू किट से वंचित, पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का मामला।

➡आगरा- होमगार्ड के वेतन में घोटाले का मामला, नोएडा के बाद आगरा एसएसपी हरकत में, एसएसपी आगरा के आदेश पर होगी जांच, तीन एडिशनल एसपी करेंगे जांच, आगरा में तैनात हैं करीब 1500 होमगार्ड्स।

➡बाराबंकी- तालाब में नहाते समय युवक डूबा, कोटवा धाम मेले के दौरान हादसा, युवक को गोताखोरों ने बाहर निकाला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, बदोसराय के कोटवा धाम में स्थित अभरन का मामला।

➡महराजगंज- नगर पंचायत घुघली का प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया निरीक्षण, आवास योजना में लापरवाही पर बिफरे मंत्री, कार्य मे सुधार लाएं अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण कर दी चेतावनी, ब्लाक परिसर में गंदगी देख जताई नाराजगी।

मेरठ- बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों का प्रदर्शन, पीएफ घोटाले के विरोध में सड़कों पर उतरे JE, कलेक्ट्रेट पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी, सरकार से घोटाले में गई रकम वापसी की मांग, मांग न मानी तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल।

➡प्रतापगढ़- कमिश्नर की रोक के बावजूद नगर पालिका अड़ा, पुराने डिवाडर को तोड़कर नया डिवाइडर बनेगा, अम्बेडकर चौराहे से श्रीराम चौराहे तक बना डिवाडर, चौराहे से चौक तक डिवाडर बनाने का किया है टेंडर।

➡हाथरस- मासूम बच्ची का शव मिलने का मामला, पिता ने रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप, लापता बच्ची का खेत में पड़ा मिला था शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कोतवाली सादाबाद इलाके का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- शकील अहमद की हत्या का मामला, बेटे की तहरीर पर 6 लोगों पर केस दर्ज, खान मुबारक,खान जफर पर भी केस दर्ज, जेल में बंद हैं खान मुबारक और खान जफर, जुर्गाम मेहंदी हत्याकांड में मुख्य गवाह था शकील, जुर्गाम मेहंदी की हत्या में आरोपी है खान मुबारक, कल हुई थी शकील की हत्या।

➡बिजनौर- बंद पड़े मकान में ब्लास्ट का मामला, झुलसे चोर की इलाज के दौरान मौत, चोरी करने मकान में घुसा था चोर, विस्फोट से गंभीर रूप से झुलसा था, चांदपुर के बास्टा इलाके का मामला।

➡आगरा- बीजेपी सांसद और महापौर का कोर्ट में समर्पण, आगरा न्यायालय में सांसद और महापौर हाजिर, रामशंकर कठेरिया, नवीन जैन ने किया सरेंडर, नाई की मंडी थाने में दर्ज मामले में चल रहे थे NBW

➡इटावा- युवक की हत्या के बाद जमकर हंगामा, पुलिस पर पथराव और पत्रकार की पिटाई, आगरा कानपुर हाइवे पर जाम लगाया, एक दारोगा, पत्रकार समेत कई घायल, उग्र लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, इकदिल के लुधियात मुहाल का मामला।

➡चंदौली- टैंकर चालक की मौत का मामला, IOC के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग, कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों का धरना, टैंकर चालक का शव रखकर दिया धरना, बलुआ के तिरगावां में दो टैंकरों की हुई थी भिंड़त।

➡आगरा- जीएसटी विभाग में 21 फर्मो पर की कार्रवाई, 100 करोड़ की चोरी का मामला आया सामने, 7 माह में करोड़ों की चोरी का मामला आया सामने, SGST विभाग की विशेष जांच शाखा ने की कार्रवाई, बोगस फर्मे बनाकर चल रहा था कारोबार, एक अप्रैल से 31 अक्टूबर के बीच 21 फर्मों पर कार्रवाई।

➡रायबरेली- पुरानी रंजिश में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे, धारदार हथियार, एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर घायल, शिवगढ़ के बेसनगढ़ी मजरे हसवा पड़ीरा की घटना।

➡छत्तीसगढ़- नक्सली इलाके में नई सुरक्षा चौकी का विरोध, दंतेवाड़ा धुर नक्सली इलाके में नई सुरक्षा चौकी, दंतेवाड़ा के पोटाली में आदिवासी,पुलिस में झड़प, सुरक्षाबलों के नए कैम्प को लेकर हुई तकरार, सुरक्षाबलों को करनी पड़ी हवाई फायरिंग।

➡फिरोजाबाद- भारत समाचार की मुहिम का असर, प्याज के दामों में आई गिरावट, 80 से 60  रुपए प्रति किलो कीमत, अभी भी आग लोगों की पहुंच से दूर।

http://www.khojjarihai.com
खोज जारी है न्यूज चैनल: की खास खबर:

➡दिल्ली- हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार कल, बीजेपी कोटे से 6, जेजेपी से 2 मंत्री बनेंगे, 2 निर्दलीय विधायक मंत्री बनेंगे, बीजेपी के अनिल विज, कंवर पाल गुज्जर, अभय सिंह यादव, दीपक मंगला, महिपाल ढाँढा, बीजेपी के सीमामा त्रिखा मंत्री बनेंगे, जेजेपी के रामकुमार गौतम मंत्री बनेंगे, ईश्वर सिंह या अनूप धानक मंत्री बनेंगे, निर्दलीय से रणजीत सिंह चौटाला मंत्री बनेंगे, निर्दलीय से बलराज कुंडू मंत्री बनेंगे।

➡दिल्ली- राफेल पुनर्विचार याचिका मामले में फैसला कल, सुप्रीम कोर्ट कल मामले में देगा फैसला, 'एयरक्राफ्ट कोई आभूषण नहीं- अटॉर्नी जनरल
सुरक्षा के लिए जरूरी है, प्रशांत भूषण अन्य की ओर से पुनर्विचार याचिका- अटॉर्नी जनरल।'

➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, प्रदूषण की स्थिति का जायजा ले रही है सरकार, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए फैसला लिया जाएगा, दिल्ली में ऑड ईवन को बढ़ा सकती है सरकार, 15 नवंबर तक की है ऑड ईवन का फार्मूला।

➡दिल्ली- यूपी मुख्य सचिव का दिल्ली दौरा कल, प्रगति मैदान का उद्घाटन करेंगे मुख्य सचिव, कल शाम 4 बजे उद्घाटन करेंगे मुख्य सचिव, यूपी मंडल हाल नम्बर 12 ए का उद्घाटन, 16 नम्बर को सीएम योगी दिल्ली आ सकते हैं, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का जायजा लेने आ सकते हैं, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी हो सकते हैं शामिल।

➡दिल्ली- वकील और पुलिस के बीच मारपीट का मामला, याचिका पर दिल्ली HC 15 फरवरी को सुनवाई करेगा, वकील अजय गौतम ने दायर की याचिका।

➡दिल्ली- SC ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया, ऑड ईवन के खिलाफ दाखिल याचिका पर नोटिस, संजीव कुमार की याचिका पर नोटिस जारी किया, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को मामले में सुनवाई।

➡दिल्ली - दुबई पुलिस अवॉर्ड 2019 में चयन, डायल 112 का हुआ चयन, इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड का गठन किया गया है, पुलिस सेक्टर की श्रेणी में यूपी का चयन, यूपी को अंतिम चरण में चयनित किया गया, अवार्ड समारोह में 12 से 14 नवंबर तक चलेगा।

➡दिल्ली - राममंदिर ट्रस्ट पर क़ानून ला सकती है सरकार, ट्रस्ट की वैधानिकता के लिये कानून बना सकती है सरकार, संसद के इसी सत्र में बिल पेश होने की संभावना-सूत्र।

➡लखनऊ- होमगार्डों के वेतन में कई जिलों में घोटाला, फर्जी मास्टर रोल बनाकर करोड़ों का घोटाला, फर्जी तरीके से वेतन निकाल लिया, थानों में ड्यूटी के दौरान हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, नोएडा एसएसपी ने घोटाले को खोला, सिर्फ एक नहीं कई जिलों तक फैला रैकेट, ड्यूटी पर कई गुना होमगार्ड दिखाते थे, वास्तव में ड्यूटी पर बहुत कम गार्ड होते थे, संगठित तरीके से होमगार्ड वेतन की लूट, फर्जी तरीके से हाजिरी लगाकर करोड़ों लूटे, होमगार्ड विभाग में अब फर्जी हाजिरी घोटाला, सिर्फ नोएडा ही नहीं कई जिलों में रैकेट, गरीब होमगार्डों का वेतन तक खा गए अफसर।

➡लखनऊ- जल निगम मुख्यालय पर यूपी जल निगम मजदूर संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में मजदूर कर रहे विरोध प्रदर्शन, जल निगम के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, 3 महीने से सैलरी न देने का भी लगाया आरोप।

➡लखनऊ- यूपी मुख्य सचिव का दिल्ली दौरा कल, 'उत्तर प्रदेश मंडप' का उद्घाटन करेंगे, प्रगति मैदान में उद्घाटन करेंगे मुख्य सचिव, कल शाम 4 बजे उद्घाटन करेंगे मुख्य सचिव, प्रगति मैदान हाल नम्बर 12 ए में कार्यक्रम।

➡अयोध्या- राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान, 'नया ट्रस्ट बनाने की आवश्यकता नहीं, श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट पहले से
इसी में ही फेरबदल करके राम मंदिर का निर्माण हो, जिसको जरूरत होगी वह अयोध्या आएगा और रामलला के दर्शन करेगा।'

➡मिर्जापुर- छात्रों की भावना को आहत करने का मामला, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने अपना इस्तीफा सौंपा, RSS शाखा लगाने को लेकर हुआ था विवाद, नाराज छात्रों ने किया था विरोध प्रदर्शन, बीएचयू साउथ कैम्पस बरकछा का मामला।

➡आगरा- सांसद राम शंकर कठेरिया ने किया सरेंडर, विशेष न्यायाधीश MP/MLA कोर्ट में किया सरेंडर, 9 साल पुराने मामले में कोर्ट ने जारी किया था NBW, 2010 में दर्ज हुआ था जीआरपी कैंट में मुकदमा, SC आयोग के अध्यक्ष भी हैं राम शंकर कठेरिया।

➡मेरठ- मेरठ ट्रैफिक पुलिस की अच्छी पहल, ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक, गांव गांव में जाकर जागरूक करेंगे, हाईवे से लगे गांवों में करेंगे जागरूक, ट्रैफिक पुलिस नियमों के बारे करेंगे जागरूक, एसपी ट्रैफिक के आदेश पर चलेगा अभियान।

➡अमेठी- यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री अमेठी दौरे पर, मुसाफिरखाना ब्लॉक पहुंचे सतीश द्विवेदी, मझगवां पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, बच्चों से उनके पठन पाठन की जानकारी ली, बच्चों से मध्यान्ह भोजन की ली जानकारी, बेसिक शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी।

➡हमीरपुर- यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस सो रही, डग्गामार वाहनों की हमीरपुर में भरमार, ट्रैफिक इंचार्ज नहीं करते कोई कार्रवाई, जान पर खेलकर सफर करने को लोग मजबूर, मेहरबानी पर टीआई पद पर कार्यरत है इंचार्ज, ट्रैफिक की लापरवाही के चलते लगता है जाम, सदर के बस स्टैंड पर लगता है भीषण जाम।

➡प्रयागराज- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया सरेंडर, अजय कुमार लल्लू का कोर्ट में सरेंडर, MP-MLA कोर्ट में 2 बजे जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने जारी किया था एनबीडब्ल्यू, NBW के बाद जारी किया था कुर्की का आदेश, 2006 में रेलवे क्रॉसिंग जाम करने का मामला, वाराणसी में जाम लगाने पर दर्ज हुआ था केस।

➡चित्रकूट- मुंबई में शादी के बाद धोखा देने का मामला, पीड़ित महिला ने SP लगाई न्याय की गुहार, मुंबई से आई महिला ने SP से लगाई गुहार, संपत पाल के साथ पहुंची थी पड़ीत महिला, पीड़िता को एसपी से नहीं मिला कोई आश्वासन।

➡बुलंदशहर- होमगार्ड्स के मानदेय में फर्जीवाड़े की आशंका, SSP ने एसपी क्राइम को जांच के दिए आदेश, टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए, होमगार्ड्स के वेतन निकासी की पड़ताल होगी।

➡मैनपुरी- रोडवेज बस की बाइक से भीषण भिड़ंत, एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किशनी के झांसी-बरेली मार्ग पर की घटना।

➡वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर गेट पर व्यापारियों का प्रदर्शन, सिंह द्वार बंद किए जाने से व्यापारियों में नाराजगी, बाबा विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर 1 है सिंह द्वार, विरोध प्रदर्शन के बाद सुरक्षा तंत्र,सिंहद्वार को खोला।

➡वाराणसी- बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन, जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों का विरोध, पीएफ घोटाले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।

➡वाराणसी- बीएचयू में छात्रों के धरने के 9वां दिन, संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के छात्र कर रहे विरोध, संकाय में अल्पसंख्यक प्रोफेसर की नियुक्ति का विरोध, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कियाया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, अल्पसंख्यक प्रोफेसर की नियुक्ति को रद्द करने की मांग।

➡बिजनौर- चोरी के दौरान घर में विस्फोट का मामला, मामले में एसपी ने किया खुलासा, 'चोर अपने साथ लाया था सुतली बम, चोर के घर मिली विस्फोटक सामग्री, इलाज के दौरान चोर की हुई है मौत, डॉग स्कॉयड व फोरेंसिक टीम मौके पर, थाना चांदपुर के बास्टा इलाके का मामला।'

➡कानपुर देहात- पुलिस लाइन की परिवहन शाखा में भ्रष्टाचार, परिवाहन शाखा प्रभारी गोशरण लाल निलंबित, यूपी 100 के परिवहन शाखा प्रभारी भी निलंबित, जांच में प्रथम द्रष्टया दोषी पाए जाने पर कार्रवाई, मुख्य आरक्षी चालक भानुप्रताप ने की थी शिकायत।

➡मेरठ- पुलिस और AHTU टीम का हाईवे इन होटल पर छापा, होटल से आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियां, लोगों का आरोप होटल में चलता है अवैध गोरखधंधा, पुलिस ने होटल मालिक को भी लिया हिरासत में, जानी के हाईवे स्थित हाईवे इन होटल पर छापेमारी।

➡सुल्तानपुर- घरेलू कलह में बेटे ने पिता को मारी गोली, घायल पिता को जिला अस्पताल भेजा गया, गोली मारने के बाद आरोपी बेटा फरार, गोसाईंगंज के अंगनाकोल गांव को घटना।

➡प्रयागराज- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को जमानत, एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत, 3 घंटे तक न्यायिक हिरासत में रहे अजय लल्लू, हाजिर न होने पर जारी किया था एनबीडब्ल्यू, प्रमोद तिवारी समेत कई नेता भी रहे मौजूद।

➡कानपुर- महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, रेलवे लाइन पार करते समय दर्दनाक हादसा, एक लेदर फैक्ट्री में काम करती थी महिला, गोविंद नगर के गुजैनी-झांसी रेलवे लाइन की घटना।

➡कानपुर- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कानपुर दौरे पर, ODOP को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक जारी, मंत्री लघु उद्योग उदय भान सिंह भी साथ मौजूद, श्रम विभाग सभागार में चल रही बैठक।

➡अमेठी - डीएम अमेठी प्रशांत का एक और कारनामा, मृतक के भाई का कॉलर पकड़कर घसीटा, डीएम प्रशांत शर्मा ने बदतमीजी की, मृतक के भाई का कॉलर पकड़कर घसीटा, भाई की हत्या पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, डीएम प्रशांत ने कॉलर पकड़कर घसीटा, जिसको बेइज्जत किया वो ट्रेनी पीसीएस, भारी फोर्स के साथ धरना खत्म कराने गए थे, आम जनता के साथ भी बदसलूकी की, जनता को धमकाया, कहा मर्डर नहीं रोक सकते
, विवादित आईएएस अफसर हैं प्रशांत शर्मा, कुछ दिन पहले हाईकोर्ट ने हिरासत में रखा था, हाईकोर्ट में जज से बेतुके तरीके से बात की थी, नाराज जज ने प्रशांत को हिरासत में रखवाया था, IAS प्रशांत की बदतमीजी का सिलसिला जारी, IAS प्रशांत की बदतमीजी का वीडियो वायरल.

➡अमेठी - बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, सतीश द्विवेदी मंझगवा स्कूल में पहुंचे, मुसाफिरखाना पूर्व माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण, विद्यालय में सफाई न होने से नाराज हुए मंत्री, ‘बच्चों के खेल कूद का रखे विशेष ध्यान रखें.

➡अमरोहा - जिलापंचायत अध्यक्ष कुर्सी को लेकर घमासान, जिला पंचायत सदस्य के अपहरण मामला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति पर केस, पूर्व अध्यक्ष पति सहित 5 पर हुआ था केस, पीड़ित जिला पंचायत सदस्य पहुंचा SP ऑफ़िस, एसपी से मिलकर मुकदमा खत्म की मांग की, बीजेपी से सरिता चौधरी है जिला पंचायत अध्यक्ष।

➡आगरा - एसपी सिटी ने किया दीवानी परिसर का निरीक्षण, मेटल डिटेक्टर को चालू कराने के दिये निर्देश, टूटे सीसीटीवी को देख नाराज हुए एसपी सिटी, दीवानी परिसर के सुरक्षा उपकरणों में इजाफा जल्द।

➡मेरठ - महिला एथलीट खिलाड़ी,पति से मारपीट का आरोप, खिलाड़ी की गाड़ी का पीछा करके मारपीट का आरोप, थाने पहुंच महिला एथलीट ने की शिकायत, पुलिस उधार के पैसों को लेकर बता रही मारपीट, आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, सिविल लाइन क्षेत्र के मवाना रोड का मामला।

➡कन्नौज - हादसे में पेट्रोल पंप सुरक्षा गार्ड की मौत, खड़ी गाड़ियां हटवाने में अचानक हादसा, गुस्साए परिजनों ने जीटी रोड पर लगाया जाम, डेढ़ घण्टे से लगा जाम नहीं खुलवा पाई पुलिस, सदर के जसौली के पास पेट्रोल पम्प पर हादसा।

➡कुशीनगर - मस्जिद में विस्फोट होने का मामला, लो ग्रेड विस्फोटक पदार्थ होने की पुष्टि, हथगोला बनाने के लिए रखे जाने की आशंका, गांव के हाजी कुतबुद्दीन का नाम आया सामने, कुतबुद्दीन ने मस्जिद में रखा था विस्फोटक पदार्थ, विस्फोट के बाद से ही फरार है हाजी कुतबुद्दीन, हाजी पहले भी कई अपराधिक मामलों में रहा है, एटीएस टीम मस्जिद के मौलवी से कर रही पूछताछ, तुर्कपट्टी थाने के बैरागी पट्टी में हुआ था विस्फोट।

http://www.khojjarihai.com
खोज जारी है न्यूज चैनल: की बड़ी ख़बरें...

➡दिल्ली - JNU हॉस्टल की फीस नही बढ़ेगी, छात्रों के विरोध के बाद प्रशासन का फैसला, प्रशासन ने बढ़ी फीस का फैसला वापस लिया, गरीब छात्रों की आर्थिक मदद की जाएगी, जेएनयू में कल छात्रों ने किया था
प्रदर्शन.

➡दिल्ली - JNU में नया फीस स्ट्रक्चर लागू होगा, JNU प्रशासन ने बढ़ी फीस को घटाया, 100 रुपया प्रति महीने फीस को किया, सिंगल सीटर का की फीस 200 रुपया माह, वन टाइम मेस सिक्योरिटी 5500 रुपए ही रहेगी.

➡दिल्ली - दिल्ली सरकार का नर्सरी, KG, First क्लास का एडमिशन नोटिफिकेशन, 28 नवम्बर-स्कूल क्राइटेरिया/प्वाइंट सार्वजनिक करेंगे, 29 नवम्बर - स्कूलों में दाखिले के फॉर्म उपलब्ध होंगे, 27 दिसम्बर तक स्कूलों में फॉर्म जमा होंगे, 24 जनवरी 2020 को पहली लिस्ट आएगी, 12 फरवरी को 2020 को दूसरी लिस्ट आएगी.

➡दिल्ली - राम मंदिर पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, शीतकालीन सत्र में सरकार ला सकती है बिल, केंद्र सरकार राम मंदिर ट्रस्ट का बिल लाएगी, सभी शक्तियों, सदस्यों का उल्लेख होगा- सूत्र, बिल में सभी का उल्लेख होगा- सूत्र, वित्तीय शक्तियां भी ट्रस्ट के पास होगी- सूत्र, मंदिर बनाने के पैसे की निगरानी करेगा- सूत्र, रिटायर जज भी ट्रस्ट में हो सकते हैं- सूत्र, केंद्र और राज्य सरकार के सदस्य भी होंगे, राम मंदिर न्यास के सदस्य भी ट्रस्ट में होंगे, निर्मोही अखाड़े के सदस्य भी होंगे- सूत्र.

➡दिल्ली - कर्नाटक के 17 बागी विधायक BJP ज्वाइन करेंगे, अयोग्य घोषित किये गए थे 17 विधायक, कर्नाटक CM बीएस येदियुरप्पा ने किया ऐलान, सभी बागियों को उपचुनाव लड़ने की इजाज़त, सुप्रीम कोर्ट ने दी उपचुनाव लड़ने की इजाज़त.

➡गुजरात - सरकार ने किसानों के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की, 700 करोड़ के पैकेज की घोषणा की, बेमौसम बारिश के चलते फ़सल बर्बादी पर राहत, 2 लाख किसानों को मिलेगी मदद, 33 फीसदी से ज्यादा फसल
नुकसान पर मुआवजा, प्रति हेक्टर 13500  का मिलेगा मुआवजा.

➡लखनऊ - सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, किसान सबके लिए अन्नदाता है, पीएम किसानों को मुख्यधारा में लाए, शासन की योजना में सहभागी बनाया, जब तक खेत में गन्ना, मिल चलेगी, पीएम ने किसानों की
योजनाओं को बढ़ाया, चीनी मिल मालिकों से बात की, 76000 करोड़ का गन्ना भुगतान किया, चीनी मिलों को बंद होने नहीं दिया, बंद चीनी मिलों को भी शुरू करा रहे, 119 चीनी मिल हमारे पास हैं, दो नई चीनी मिल
चलाने जा रहे हैं, चीनी मिलों का सबसे ज्यादा योगदान, औद्योगिक विकास में सबसे अधिक योगदान, रमाला में नई चीनी मिल लगाई, 50 हजार टन क्षमता की चीनी मिल, पौने 3 हजार करोड़ का भी जल्द भुगतान,
किसानों का गन्ना भुगतान मिलेगा, पहले समितियों के माध्यम से पर्चियां मिलती थी, पर्चियों की कालाबाजारी को खत्म किया, ढाई वर्षों में सुधार किया- सीएम योगी.

➡लखनऊ - मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया ट्वीट, एमएसएमई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा, यूपी की अर्थव्यवस्था मजबूत करने की योगदान, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए योगदान, पीएम के संकल्प को पूरा करने का लक्ष्य, M.S.M.E विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, उद्योग,उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय में बैठक, विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

➡ग्रेटर नोएडा - कैंसर से पीड़ित महिला की 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात, पड़ोसी ने मासूम बच्ची को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, बच्ची की तबीयत खराब होने पर जानकारी, दनकौर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना.

➡नोएडा - पुलिस और लेबर विभाग ने चलाया अभियान, लेबरी कर रहे 19 बच्चों को टीमो ने किया बरामद, अलग-अलग जगह कर रहे थे बाल मजदूरी, चाइल्ड हेल्पलाइन के लोग भी रहे मौजूद, फेस 3 थाना क्षेत्र में चलाया गया अभियान.

➡आगरा - 4 माह से लापता छात्र को पुलिस ने किया बरामद, डांस सीखने की जिद में घर से भागा था छात्र, घर से भागकर दिल्ली एकेडमी में सीख रहा था, शमशाबाद के भानपुरा गांव से हुआ था लापता.

➡वाराणसी - लता मंगेशकर के लिए प्रशंसक चिंतित, लता मंगेशकर के प्रशंसकों ने की दुआ, लता मंगेशकर के स्वस्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना, तबीयत खराब होने से अस्पताल में है भर्ती.

➡मैनपुरी - पुलिस ने मुठभेड़ में 5 शातिरों को पकड़ा, मुठभेड़ में 5 शातिर गौ तस्करों को पकड़ा, करीब 5 गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार, ट्रक एक और कार,तमंचा,कारतूस बरामद किए, बरनाहल के ग्राम नौनामई के पास की घटना.

➡रायबरेली - बाल संरक्षण ग्रह में शिक्षिका की पिटाई मामला, डीएम सुब्रा सक्सेना ने जांच कमेटी किया गठित, एडीएम प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक, संबंधित विभाग के अधिकारी करेंगे जांच, जांच के बाद तथ्यों पर
होगी कार्रवाई.

➡चित्रकूट - आर्थिक तंगी के चलते किसान ने की आत्महत्या, किसान ने रजाई ओढ़कर घर में लगाई आग, अस्पताल पहुंच डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पहाड़ी थाना के ओरा गांव की घटना.

➡हमीरपुर - शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, प्राथमिक स्कूल के कमरों में भरा गया भूसा, बच्चों के पढ़ाई वाले कमरों में भरा भूसा, खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर, सरीला के प्राथमिक स्कूल पुरैनी का मामला.

➡फतेहपुर - पुलिस का अवैध वसूली का कारनामा, पेट्रोलिंग बाइक से पीछा कर लिए पैसे, मवेशियों की गाड़ी से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मलवा थाना इलाके का मामला.

➡मेरठ - मेरठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में तमंचे,बनाने के उपकरण
बरामद, पकड़े गए आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल.

➡मुजफ्फरनगर -  किसान की गोली मारकर निर्मम हत्या, गन्ने तौलने को लेकर हुआ था विवाद, कांटे पर किसान को भतीजे ने मारी गोली, इलाज के दौरान किसान की शामली में मौत, फुगाना क्षेत्र के डूंगर कांटे का
मामला.

➡वाराणसी - करोड़ों का अवैध सोना बरामद, 7.3 किलो सोने के 44 टुकड़े बरामद, सोने की कीमत 2.84 करोड़ बताई जा रही, खुफिया विभाग ने अवैध सोना पकड़ा, जींस में छुपाकर ले जा रहे थे आरोपी, वाराणसी यूनिट ने दो आरोपियों को पकड़ा, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से पकड़े गए 2 आरोपी, चंदौली के दीनदयाल रेलवे स्टेशन से पकड़ा.

➡जौनपुर - डाक देने के बदले पैसे मांगे जाने का वीडियो हुआ वायरल, पोस्ट मास्टर कुशुम यादव मांग रही पैसे, शीतला चौकियां धाम डाक घर का मामला.

➡हरदोई - भीषण सड़क हादसे 3 की मौत, 5 घायल, 3 वाहनों के आपस में टकराने से हादसा, लखनऊ-राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कछौना के हरदासपुर के पास भीषण हादसा.

➡सोनभद्र - अनपरा डी पावर प्लांट की आग पर 4 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, अनपरा-डी परियोजना के यूनिट में लगी थी आग, यूनिट नम्बर 7 की टरबाइन में लगी थी आग, करोड़ों रूपये की क्षति होने की सम्भवना, अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं.

➡गोरखपुर - दो पक्षों के विवाद में निर्मम हत्या, खेत की मेढ़ काटने के विवाद में हत्या, कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर की हत्या, हरपुर बुदहट क्षेत्र के समदा का मामला.

➡आगरा - कुख्यात सटोरिये संजय कालिया गिरफ्तार, भारी तादाद में चरस,मोटर साइकिल बरामद, सट्टे की पर्चियां और किताब भी हुई बरामद, सटोरिए अंकुश और रिंकू मौके से फरार, पहले भी जेल जा चुका है संजय कालिया, सिकंदरा थाना क्षेत्र  हुई गिरफ्तारी।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर।
मोबाइल 09453557242/07398518
वेबसाइट: www.khojjarihai.com
 Email:Khojjarihai@gmail.com

No comments