हरदोई: आज- दिनांक 11 . 12 . 2019 थाना माधौगज पालस द्वारा हत्या का खलासा करते हए अभियुक्त गिरफ्तार
हरदोई: आज- दिनांक 11 . 12 . 2019 थाना माधौगज पालस द्वारा हत्या का खलासा करते हए अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 06 . 12 . 2019 को थाना माजी क्षेत्र में एक युवक शब्बीर उम्र करीब 14 वर्ष पुत्र कल्लू नि0 लखाई थाना नापागणाराच गावकबाहर भीम के खेत के पास पीपल के पेड के नीचे मिला था । नाबाई थाना माधौगंज का शव गांव के बाहर के सम्बन्ध में वादी कल्लू पुत्र अलताफ नि0 ग्राम लखाई सेउढई मजरा थाना माधाग हरदोई की तहरीर पर थाना माधौगंज में मा म मु0अ0सं0 - 471 / 19 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । जिसके अन जसके अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक प . अधाक्षक ( पूर्वी ) महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी माधौगंज के निर्देशन मे एकही नदशन में एक टीम गठित की गयी । विवेचना से रियासत पुत्र स्व0 दरगाही निवासी ग्राम लखाही मजरा सेउड़ही थाना माधौगंज जनपद हरदोई का नाम प्रकाश में आया । रियासत पत्र स्व0 दरगाही निवासी ग्राम लखाई मजरा सेउढही थाना माधौगंज जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियक्त ने बताया कि मेरे मृतक शब्बार की माँसे अवैध संबंध है , शब्बीर बीच में आता था . मै शब्बीर से रंजिश रखता था । इसी बात को लेकर मेरे द्वारा शब्बीर का गला दबाकर हत्याकर शव को खेत में छोडकर वहाँ से चला आया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता : 1 . रियासत पत्र स्व० दरगाही निवासी ग्राम लखाई मजरा सेउढही थाना माधौगंज जनपद हरदोई । बरामदगी का विवरण : 1 . मृतक का मोबाइल ( लावा ) 2 . 02 शीशी शराब101 खाली व 01 भरी गिरफ्तार करने वाली टीमः 1 . So धर्मेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना माधौगंज जनपद हरदोई । 2 . उपनिरीक्षक ऋषि कपूर थाना माधौगंज जनपद हरदोई । 3 . मुख्य आरक्षीसर्फराजथाना माधौगंज जनपद हरदोई । 4 . आरक्षी निथन मिश्रा थाना माधौगंज जनपद हरदोई । 5 . आरक्षी हरेन्द्र कुमार थाना माधौगंज जनपद हरदोई।
हरदोई: से: ब्यूरो कुलदीप सिंह की: खास खबर:
No comments