गरीब कार्ड धारकों के राशन पर डाका डाल रहा कोटेदार
गरीब कार्ड धारकों के राशन पर डाका डाल रहा कोटेदार, जिम्मेदार मौन! यूपी के हरदोई जनपद में कोटेदारों की मनमानी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है । जनपद के क ईकोटेदारोंका मामला खोज जारी है न्यूज चैनल उठा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी सन्तोष जनक कार्यवाही न होने के कारण कोटेदारों के हौसले बुलंद हैं और कार्ड धारक परेशान । ताज़ा मामला है विकास खंड बावन के गांव अनेगबेहटा का जहां पर राशन वितरण में बहुत बड़ी धांधली की जा रही है। यहां पर राशन कार्ड धारकों ने जो कुछ बताया उसे सुनने के बाद आप खुद ही समझ जाएंगे कि पूरी कहानी आखिर क्या है तो आप सुनिए गरीबों की पीड़ा जो नहीं सुन रहे है शासन व प्र शासन में बैठे जिम्मेदार!
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!
No comments