Breaking News

व्यवस्था द्वारा दी गई जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाह न करने मानवता को भूल जाने वाले वाले ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई हो!

व्यवस्था द्वारा  दी गई जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाह न करने मानवता को भूल जाने वाले वाले ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई हो!
इस  विक्षिप्त  विनोद यादव को इलाज की बेहद जरूरत है जो कि  ईश्वर जल्द प्रदत्त करेगा   .....#जेठवारा_थाना_प्रतापगढ़_यूपी प्रभारी विनोद यादव  असहाय पीड़ित मदद माँगने वाले एक ब्राह्मण को गरियाते हुए इतने आक्रामक हुए कि सम्पूर्ण ब्राह्मण जाति की माँ बहन एक कर डाले। लॉकडाउन के दौरान युवक द्वारा पुलिस को फोन कर मदद मांगना महंगा पड़ा। दर्द से कराह रही बहन की बेरहम पिटाई से आहत भाई ने जेठवारा एसओ विनोद यादव को सीयूजी पर फोन कर मांगी मदद तो एसओ का पारा हुआ हाई।लोक सेवक को यह  कृत्य अक्षम्य है  जल्द विनोद यादव पूरे ब्राह्मण समाज से सार्वजनिक माफी मांगे नही तो इसके खिलाफ आन्दोलन की रणनीति बनाई जायेगी बेहद दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण!
बड़े अधिकारियों को पूरा मामला संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।श!

रिपोर्टर- प्रतापगढ़- से- कार्यतैनी  मिश्र खोज जारी है न्यूज़ चैनल की खास रिपोर्ट!

No comments