लखनऊ- मलिहाबाद- की पुलिस की घोर लापरवाही की वजह से आज रामपुर बस्ती गांव के!
लखनऊ- मलिहाबाद- की पुलिस की घोर लापरवाही की वजह से आज रामपुर बस्ती गांव के!
कढिले रैदास व उनकी पत्नी आत्महत्या करने को मजबूर!
ज्ञात हो कल इनके बेटे के उपर आदित्य सिंह s/o सियाराम सिंह ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था!
पीड़ित लहूलुहान अपने बेटे को लेकर थाने पहुचा तो थाने में उनको ही बैठा लिया गया और उसकी गुहार सुनने के बाद भी बिना कोई कार्यवाही किए वापस भेज दिया गया!
और मुलजिम को सिर्फ थाने बुला कर छोड़ दिया गया!
इस पीड़ा से आहत हुए उसके पिता अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं!
आज सुबह जब आत्महत्या के लिए रस्सी पेड से बान्ध कर उसमे झूल गए तब सणक से गुजर रहे राहगीरों की नजर पडी़ तो उन्होने सोर मचा कर लोगो को बुलाकर इनको पेड़ से नीचे उतारा
गांव वालो के अनुसार आदित्य के उपर कई धारावो मे मुकदमे भी चल रहे हैं!
और वह पुलिस की मिली भगत से आए दिन मार कूट कर सबको परेसान करता रहता है!
गांव से काफी बार लोग अप्ली केशन लेके थाने जाते हैं!
फिर भी कोई कार्यवाही नही की जती!
गांव वाले मलिहाबाद कोतवाल सियाराम वर्मा को यहा से हटाने की माग कर रहे हैं!!!
रिपोर्टर- लखनऊ- से- हरकिशन गुप्ता खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!
कढिले रैदास व उनकी पत्नी आत्महत्या करने को मजबूर!
ज्ञात हो कल इनके बेटे के उपर आदित्य सिंह s/o सियाराम सिंह ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था!
पीड़ित लहूलुहान अपने बेटे को लेकर थाने पहुचा तो थाने में उनको ही बैठा लिया गया और उसकी गुहार सुनने के बाद भी बिना कोई कार्यवाही किए वापस भेज दिया गया!
और मुलजिम को सिर्फ थाने बुला कर छोड़ दिया गया!
इस पीड़ा से आहत हुए उसके पिता अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं!
आज सुबह जब आत्महत्या के लिए रस्सी पेड से बान्ध कर उसमे झूल गए तब सणक से गुजर रहे राहगीरों की नजर पडी़ तो उन्होने सोर मचा कर लोगो को बुलाकर इनको पेड़ से नीचे उतारा
गांव वालो के अनुसार आदित्य के उपर कई धारावो मे मुकदमे भी चल रहे हैं!
और वह पुलिस की मिली भगत से आए दिन मार कूट कर सबको परेसान करता रहता है!
गांव से काफी बार लोग अप्ली केशन लेके थाने जाते हैं!
फिर भी कोई कार्यवाही नही की जती!
गांव वाले मलिहाबाद कोतवाल सियाराम वर्मा को यहा से हटाने की माग कर रहे हैं!!!
रिपोर्टर- लखनऊ- से- हरकिशन गुप्ता खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!
No comments