आजमगढ़:- जमिनी विवाद में जम कर हुई मारपीट । 5 महिला सहित दर्जनभर लोग घायल!
आजमगढ़:- जमिनी विवाद में जम कर हुई मारपीट ।
5 महिला सहित दर्जनभर लोग घायल!
आज़मगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना छेत्र के अंडाखोर टिकरिया के नई बस्ती में रविवार को अपराह्न दो बजे के आसपास जमीनी विवाद को लेकर दो पच्छों मे जमकर मार पीट हुआ जिसमें दोनों पच्छों से ईंट पत्थर व लाठी डंडा चला!
इस मारपीट में एक पच्छ से 5 महिला 3 पुरुष शहीत 8 लोग घायल हैं तो दूसरे पच्छ से चार लोग घायल बताये जारहे है।
बताया जारहा है कि एक पच्छ गांव की खलिहान की जमीन पर अम्बेडकर पार्क के लिए चार दिवारी घेर रहा था!
तो दूसरा पच्छ अपने रास्ते के लिए 2 फुट जमीन मांग रहा था
यह मामला आज बिलरियागंज थाना पर भी पहुचा था जिसपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने 2 फुट जमीन छोड़ कर चारदिवारी बनाने की बात किया था
किंतु अगली पार्टी मोके पर पहुच कर कुछ दूर तो 2 फुट जमीन छोड़ी मगर आगे जाकर रास्ता बंद कर दिया जिस बात को लेकर दोनों पच्छों में मार पीट हुई!
समाचार लिखे जानेतक एक पच्छ थाने में था और दूसरा पच्छ सरकारी स्पताल पर उपचार करा रहा था।
बाईट क्रमशः
1 कुमारी बन्दना
2 बेनी राम
रिपोर्टर- रोशन लाल खोज जारी है न्यूज चैनल ( यू०पी०) की खास रिपोर्ट!
No comments