Breaking News

इटावा:- जिला में खनन विभाग,आरटीओ विभाग,सेल टेक्स विभाग निष्क्रिय,जिले में जोरों पर जारी अवैध खनन परिवहन पर रोकथाम का कौन उठाएगा बेड़ा!


इटावा:- जिला में खनन विभाग,आरटीओ विभाग,सेल टेक्स विभाग निष्क्रिय,जिले में जोरों पर जारी अवैध खनन परिवहन पर रोकथाम का कौन उठाएगा बेड़ा!


NH2 के जरिये जोरों पर अवैध खनन परिवहन,,,,,खनन विभाग क्यों नही करता प्रभावी कार्यवाही!

खनन निरीक्षक ब्रजबिहारी प्रसाद का चालक ओमवीर इस पूरे सिंडिकेट का अहम किरदार?

सवालों के घेरे में खनन विभाग,,,,सूत्र बताते हैं कि खनन निरीक्षक का चालक ओमवीर के जरिये खनन माफिया अपने ओवरलोड ट्रकों की एंट्री कराकर मोटा पैसा देते हैं जिसके चलते खनन निरीक्षक नही करते  मौरम के किसी ओवरलोड ट्रक को सीज व बिना चालान करे है बनते है खनन माफियाओं के लिए मसीहा!

थाना सिविल लाइन्स का कारखास आरक्षी सुरेंद्र बहादुर व जयगुरुदेव खनन निरीक्षक के चालक ओमवीर के साथ मिलकर पहले मौरम के ओवरलोड ट्रक को पकड़ते हैं फिर डीलकर आपस मे आधी-आधी रकम बाँटकर ट्रक का बिना चालान किये ही छोड़ देते हैं!

टैक्स चोरी कर इटावा में सूबे की योगी सरकार के राजस्व को पलीता लगाने में लगे खनन माफिया,,,,प्रशासन नही करता कोई प्रभावी कार्यवाही!

रिपोर्टर- सनत तिवारी-
इटावा - से- खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!

No comments