Breaking News

लखनऊ:- बाइक चालक को इनोवा फोर व्हीलर ने मारी टक्कर इनोवा चालक टक्कर मार के हुआ रफूचक्कर...

लखनऊ:- बाइक चालक को इनोवा फोर व्हीलर ने मारी टक्कर इनोवा चालक टक्कर मार के हुआ रफूचक्कर...


लखनऊ: थाना पारा के अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर बाइक चालक को भुगतना पड़ा आज लॉकडाउन मगर पारा थाना क्षेत्र में बेवजहआबाजाई अधिकतम कोई चेकिंग अभियान नहीं चौराहों पर पुलिस मुस्तैद नहीं थाना पारा पुलिस की लापरवाही के कारण तेज रफ्तार कहर जारी है हाईवे पर बुद्धेश्वर पुल के ढलान पर मियां बीवी बाइक लेकर आ रहे थे बाइक का नंबर यूपी 32 A H 44 95 बाइक को इनोवा कार ने मारी टक्कर महिला हुई खून से लहूलुहान गंभीर हालत पति के भीआई शरीर की कई चोटें सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पारा पुलिस महिला खून से लथपथ रोड के किनारे तड़पती रही पारा पुलिस द्वारा एंबुलेंस लाने में लग गया आधा घंटा लॉकडाउन के चलते पारा क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था आम नागरिक के लिए ना के बराबर लॉकडाउन में पारा क्षेत्र में चौराहों पर पुलिस मुस्तैद नहीं कानपुर हाईवे पर लग रहा है कि लॉकडाउन लगाई नहीं है बेवजह आवाजाई  भीड़ भरकम के तरह से चल रहा है रोड लोग बिना माक्स लगाए बिना हेलमेट सड़क पर भर रहे फर्राटा कोई चेकिंग अभियान नहीं जहां शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी पारा क्षेत्र में लापरवाही की हद पार कर दी लॉकडाउन के चलते सरकार की छवि को किया जा रहा है धूल मिल पारा पुलिस द्वारा नहीं करवाया जा रहा है लॉक डाउन का पालन...

लॉकडाउन में पुलिस का  नाकामयाबी खामियाजा आम नागरिक भुगत रहे पारा पुलिस के लॉकडाउन में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम धस्त है...

डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments