Breaking News

आजमगढ़:- बिधवा बहू से तंग आकर सास ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार...

आजमगढ़:- बिधवा बहू से तंग आकर सास ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार...


 आजमगढ़:- बिधवा बहू से तंग आकर सास ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार...


आजमगढ़: मामला आज़मगढ़ जिला के बिलरियगंज थाना क्षेत्र के बसिला गांव का है... 43 ... बसिला गांव निवासी भूलिया देवी    मंगलवार को बिलरियगंज थाना प्रांगण में अपनी बेटी और अपने दूसरी बहु के साथ पहुचकर रोते हुए आपबीती सुनाने लगी...

जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग दंग रहगये।
भूलिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसकी एक बहु विधवा है जो प्रति घर मे बिना कारण तांडव करती रहती है...

और खाना पानी मांगने पर उसे मरती पीटती रहती है और गाली गुप्ता देकर लाठी डंडे चला देती है...

उसने बताया कि उसकी उदण्डता से तंग आकर जब वह अपनी दूसरी बहु के साथ रहने लगी तो उससे उसकी बिधवा बहू और चिढ़ गई तथा घर मे आने जाने के लिए रास्ता भी रोकने लगी और कहने लगी कि तुझे किसी के साथ नही रहना है...
इसके बाद भूलिया ने अपना गुजर बसर करने के लिए अपनी बेटी को बुलवाया बेटी ने आरोप लगया कि उसकी बिधवा भाभी उससे भी मारपीट करलिया और उसको भी उसके ससुराल भगाने लगी ।

जिससे भूलिया के सामने और दिक्कत आगयी है कि बिधवा बहु अपनी सास भूलिया को अपने देवरानी जेठानी और ननद के साथ रहने नही देगी और अपने अच्छा बर्ताव नही करेगी तो ऐसी हालत में भूलिया देवी न्याय पाने बिलरियागंज थाना पहुची जहाँ समाचार लिखे जाने तक पुलिस सास पतोह देवरानी और जेठानी को समझा रही थी...

पीड़ित भूलिया देवी व उसकी बेटी तथा दूसरी बहु...

रिपोर्टर: आजमगढ़:- रोशन लाल खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments