Breaking News

*योगी मंत्रिपरिषद का जल्द हो सकता है पुनर्गठन* *कुछ के हट सकते है विभाग कुछ का बदल सकता है* *कई नए चेहरे बन सकते है मंत्री*


*योगी मंत्रिपरिषद का जल्द हो सकता है पुनर्गठन*

*कुछ के हट सकते है विभाग कुछ का बदल सकता है*

*कई नए चेहरे बन सकते है मंत्री*

*2022 के विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें तेज*

*इन पदों पर समायोजन संभव*

यूपी में पिछड़ा वर्ग आयोग,अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक आयोग सहित अन्य कुछ संस्थाओं के अध्यक्ष,उपाध्याय और सदस्यों के पद रिक्त है।बीज विकास निगम समेत कुछ निगमों व बोर्डों में भी पद खाली है।पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष फागू चौहान बिहार के राज्यपाल बन चुके है।उनके राज्यपाल बनने के बाद पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त है।अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग समेत कुछ अन्य संस्थाओं में उपाध्यक्षों व सदस्यों का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है।इन पर भाजपा के लोगों को समायोजित किया जा सकता है।

डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments