हरदोई:- ग्राम पंचायत सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप...
हरदोई:- ग्राम पंचायत सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप...
हरदोई / टडियावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय, नाली टूटी गंदा पानी , खड़ंजा के ऊपर बह रहा है तथा पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ है और कन्या जूनियर हाई स्कूल धियर मोहलिया की बाल बाउंड्री टूटी स्कूल बाउंड्री में टायल का कार्य नहीं हो पाया क्योंकि के प्रधान के साथ ग्राम पंचायत सचिव ने धोखाधड़ी कर डोंगल से फर्जी फर्म के नाम से ₹260000 से गवन कर लिया है। जब वह प्रधान ने रुपए देने के कार्य कराने की मांग की तो प्रधान के हो रहे कार्य सभी रोक दिए और अनाप-शनाप बातें करते और गाली गलौज कर जेल भेजने की धमकी देते हैं ।जो भी कार्य अधूरे पड़े थे तथा नव निर्माण पंचायत भवन ,सार्वजनिक शौचालय, नाली खड़ंजा निर्माण आदि विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं...
प्रधानपतिअखिलेश कुमार ने बताया की डोंगल लेकर मै ग्राम पंचायत सचिव अमित पांडे के पास गया था में है। कार्य निर्माण करने कराने के संबंध में बात करने के लिए गया हुआ था । हमसे सीधे कमीशन खोरी की बात करने लगे कि हमें कमीशन 15% के हिसाब से दोगे तो मैं विकास कार्य करवाएंगे अन्यथा नहीं इसी बात को लेकर हमारी उनकी अनवन हो गई ।और वहां पर मैं अपना डोंगल धोखे से हड़बड़ाहट में वहां छूट गया। जिससे ग्राम पंचायत सचिव अमित पांडे के द्वारा मेरे डोंगल से मनोज ट्रेडर्स एंड कंपनी के नाम से 210000, यूनिवर्सल ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर 21000, 30.000 पर फर्जी सरकारी धनराशि का दुरुपयोग कर पैसा हड़प लिया जब नहीं पैसों की बात मालूम हुई तब मैंने वह पैसे को विकास कार्य को लेकर कार्य कराने का कहा उन्होंने कार्य कराने से सीधे मना कर दिया अब शासन प्रशासन से मेरी मांग यह है कि ऐसे भ्रष्ट ग्राम पंचायत में अधिकारी आते रहेंगे तब तक गरीबों को विकास कार्य को लेकर शोषण होता रहेगा ।और यह भी आरोप है कि कि अगर उनके पास परिवार रजिस्टर की नकल या जन्म प्रमाण पत्र के लिए जाता है। तो उनसे ₹1000 लेकर ही उसका कार्य करते हैं। इसलिए मैं उच्च अधिकारियों से मांग करता हूं कि हमारे ग्राम पंचायत से भ्रष्ट सचिव को हटाया जाए। तथा हमारी ग्राम पंचायत में आधे अधूरे बने कार्य को पूर्ण कराया जाए ।तथा जो धनराशि अवैध तरीके से फर्जी फर्म के नाम से निकाला है। उनको वापस कराए जाएं जो भी डिमांड के लिए मैंने अनुरोध किया था। वह हमारे पूरे कार्य ग्राम पंचायत में पूर्ण हो ताकि भविष्य में हम जनता के बीच जा सके। और अपनी विकास कार्य को लेकर अपनी बात कह सके...
रिपोर्ट: सुभाष चंद्र खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
हरदोई / टडियावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय, नाली टूटी गंदा पानी , खड़ंजा के ऊपर बह रहा है तथा पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ है और कन्या जूनियर हाई स्कूल धियर मोहलिया की बाल बाउंड्री टूटी स्कूल बाउंड्री में टायल का कार्य नहीं हो पाया क्योंकि के प्रधान के साथ ग्राम पंचायत सचिव ने धोखाधड़ी कर डोंगल से फर्जी फर्म के नाम से ₹260000 से गवन कर लिया है। जब वह प्रधान ने रुपए देने के कार्य कराने की मांग की तो प्रधान के हो रहे कार्य सभी रोक दिए और अनाप-शनाप बातें करते और गाली गलौज कर जेल भेजने की धमकी देते हैं ।जो भी कार्य अधूरे पड़े थे तथा नव निर्माण पंचायत भवन ,सार्वजनिक शौचालय, नाली खड़ंजा निर्माण आदि विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं...
प्रधानपतिअखिलेश कुमार ने बताया की डोंगल लेकर मै ग्राम पंचायत सचिव अमित पांडे के पास गया था में है। कार्य निर्माण करने कराने के संबंध में बात करने के लिए गया हुआ था । हमसे सीधे कमीशन खोरी की बात करने लगे कि हमें कमीशन 15% के हिसाब से दोगे तो मैं विकास कार्य करवाएंगे अन्यथा नहीं इसी बात को लेकर हमारी उनकी अनवन हो गई ।और वहां पर मैं अपना डोंगल धोखे से हड़बड़ाहट में वहां छूट गया। जिससे ग्राम पंचायत सचिव अमित पांडे के द्वारा मेरे डोंगल से मनोज ट्रेडर्स एंड कंपनी के नाम से 210000, यूनिवर्सल ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर 21000, 30.000 पर फर्जी सरकारी धनराशि का दुरुपयोग कर पैसा हड़प लिया जब नहीं पैसों की बात मालूम हुई तब मैंने वह पैसे को विकास कार्य को लेकर कार्य कराने का कहा उन्होंने कार्य कराने से सीधे मना कर दिया अब शासन प्रशासन से मेरी मांग यह है कि ऐसे भ्रष्ट ग्राम पंचायत में अधिकारी आते रहेंगे तब तक गरीबों को विकास कार्य को लेकर शोषण होता रहेगा ।और यह भी आरोप है कि कि अगर उनके पास परिवार रजिस्टर की नकल या जन्म प्रमाण पत्र के लिए जाता है। तो उनसे ₹1000 लेकर ही उसका कार्य करते हैं। इसलिए मैं उच्च अधिकारियों से मांग करता हूं कि हमारे ग्राम पंचायत से भ्रष्ट सचिव को हटाया जाए। तथा हमारी ग्राम पंचायत में आधे अधूरे बने कार्य को पूर्ण कराया जाए ।तथा जो धनराशि अवैध तरीके से फर्जी फर्म के नाम से निकाला है। उनको वापस कराए जाएं जो भी डिमांड के लिए मैंने अनुरोध किया था। वह हमारे पूरे कार्य ग्राम पंचायत में पूर्ण हो ताकि भविष्य में हम जनता के बीच जा सके। और अपनी विकास कार्य को लेकर अपनी बात कह सके...
रिपोर्ट: सुभाष चंद्र खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments